Site icon GAIRSAIN TIMES

कर्मचारी मसलों पर आज सचिव वित्त से दो टूक बात करेंगे कर्मचारी नेता, राजपत्रित लेखा परीक्षा नियमावली के नियम 5 में लेखा परीक्षा अधिकारी के पद पर वन टाइम प्रमोशन को चयन वर्ष 2019-20 को आधार वर्ष बनाए जाने के कारण पदोन्नति के मूल आधार के कारण ज्येष्ठता पर हो रहे अतिक्रमण का मुद्दा प्रमुख होगा 

कर्मचारी मसलों पर आज सचिव वित्त से दो टूक बात करेंगे कर्मचारी नेता, राजपत्रित लेखा परीक्षा नियमावली के नियम 5 में लेखा परीक्षा अधिकारी के पद पर वन टाइम प्रमोशन को चयन वर्ष 2019-20 को आधार वर्ष बनाए जाने के कारण पदोन्नति के मूल आधार के कारण ज्येष्ठता पर हो रहे अतिक्रमण का मुद्दा प्रमुख होगा

देहरादून।

आडिट विभाग में एकीकरण, सेवा शर्तों और पांच साल से लम्बित पदोन्नति के मामलों को लेकर सचिव वित्त अमित नेगी के साथ लेखा परीक्षा सेवा संघ की बैठक सोमवार को होगी। बैठक में राजपत्रित लेखा परीक्षा नियमावली के नियम 5 में लेखा परीक्षा अधिकारी के पद पर वन टाइम प्रमोशन को चयन वर्ष 2019-20 को आधार वर्ष बनाए जाने के कारण पदोन्नति के मूल आधार के कारण ज्येष्ठता पर हो रहे अतिक्रमण का मुद्दा प्रमुख होगा।
संघ के अध्यक्ष रमेश चंद्र पांडे ने बताया कि इस नियम के आधार पर चार नवम्बर को हुई डीपीसी में जूनियर का चयन किया गया। जबकि तीन साल वरिष्ठ पात्रता से ही बाहर कर दिए गए। उन्होंने इस नियम में आधार वर्ष को चयन वर्ष 2019-20 के स्थान पर 2020-21 किया जाए। इसे लेकर तीन जून 2019 को सचिव वित्त की अध्यक्षता में बैठक भी हुई। तय हुआ था कि कार्यरत सभी सहायक लेखा परीक्षा अधिकारियों को लेखा परीक्षा अधिकारी के पद पर वन टाइम पदोन्नति दी जाएगी। सहमति के बाद भी कार्यवाही नहीं हुई।
कहा कि इसके अलावा संयुक्त निदेशक के पद पर पुराने नियम के आधार पर पदोन्नति को भेजे गए प्रस्ताव को शासन स्तर से एक साल तक दबा कर रखा गया। अगस्त 2020 से नयी ज्येष्ठता सूची की प्रत्याशा में होल्ड में रखे जाने, शासन स्तर से अधिकारी संवर्ग की ज्येष्ठता सूची को फरवरी 2020 से अब तक जारी नहीं किए जाने और एसीपी के मामलों का निस्तारण नहीं होने से भी कर्मचारी नाराज हैं। उम्मीद है कि बैठक में इन सभी मसलों का निस्तारण होगा।

Exit mobile version