Site icon GAIRSAIN TIMES

वेतनमान कम करने के खिलाफ कर्मचारी लामबंद, उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति की बैठक में कैबिनेट के फैसले का विरोध, समिति की 19 अगस्त को फिर होगी बैठक, शासन से आदेश होने पर सीधे हड़ताल का होगा ऐलान

वेतनमान कम करने के खिलाफ कर्मचारी लामबंद, उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति की बैठक में कैबिनेट के फैसले का विरोध, समिति की 19 अगस्त को फिर होगी बैठक, शासन से आदेश होने पर सीधे हड़ताल का होगा ऐलान


देहरादून।

कर्मचारियों के वेतनमान कम करने के आदेश के खिलाफ कर्मचारी लामबंद हो गए हैं। उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति की बैठक में कैबिनेट के फैसले का विरोध किया गया। समिति की अगली बैठक 19 अगस्त को होगी। इसमें आंदोलन का ऐलान होगा। तय हुआ कि यदि इस बीच सरकार ने आदेश जारी किया, तो तत्काल हड़ताल का ऐलान कर दिया जाएगा।
यमुना कालोनी में हुई बैठक में सचिव संयोजक पूर्णानन्द नौटियाल और शक्ति प्रसाद भट्ट ने कहा कि वेतनमान कम करने के कैबिनेट के फैसले का कर्मचारियों को बड़ा नुकसान होगा। जो वेतनमान कर्मचारियों, इंजीनियरों ने लंबे संघर्ष के बाद हासिल किए, वो भी समाप्त हो जाएंगे। इसका कर्मचारियों को बड़ा आर्थिक नुकसान होगा।
कहा कि पूर्व की राज्य सरकारों ने उत्तराखंड के समूह ग और समूह घ के कर्मचारियों को एक सम्मानजनक वेतनमान दिया गया। इन वेतनमान की शासन में बैठे नौकरशाहों ने गलत व्याख्या की। सरकार की छवि खराब करने को राज्य को आंदोलन में धकेलने को मजबूर किया जा रहा है। नौकरशाह सीएम की छवि को खराब कर उत्तराखंड को हड़ताली प्रदेश बनाना चाह रहे हैं। इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। तय हुआ कि 19 अगस्त की बैठक में आंदोलन का ऐलान किया जाएगा।
बैठक में समन्वय समिति का विस्तार किया गया। संयोजक मंडल में एसएस चौहान, मुकेश रतूड़ी, योगेश उपाध्याय, महावीर त्यागी, आरएस ऐरी, मुकेश बहुगुणा को शामिल किया गया। मुकेश बहुगुणा को अतिरिक्त संयोजक सचिव और मुकेश रतूड़ी को अतिरिक्त प्रान्तीय प्रवक्ता मनोनित किया गया। हरीश चन्द्र नौटियाल, सुनील दत्त कोठारी को संरक्षक मंडल में शामिल किया गया।

ये रहे मौजूद
अरुण पांडे, शक्ति प्रसाद भट्ट, एसएस चौहान, मुकेश रतूड़ी, पूर्णानन्द नौटियाल, मुकेश बहुगुणा, प्रताप सिंह पंवार, पंचम सिंह बिष्ट, नाजिम सिद्दीकी, हरकेश भारती, निशंक सिरोही, कुलदीप कुमार, सबर सिंह रावत, राकेश रावत, सुनील दत्त कोठारी, हरीश चन्द्र नौटियाल, ओमवीर सिंह, विजया सती, अरविन्द चौहान, सुधा कुकरेती, कुलदीप शर्मा, सबर सिंह रौथाण, प्रेम सिंह नेगी, प्रवेश उनियाल, डीपी ममगाईं, अतुल नौटियाल, पीएस नेगी, ओम प्रकाश भट्ट, मनोज प्रसाद अवस्थी, विक्रम सिंह मेवाड, शान्तनु शर्मा, दौलत पाण्डेय, आरएस पंवार, रविन्द्र चौहान आदि मौजूद रहे।

स्वास्थ्य प्राधिकरण का 17 अगस्त को घेराव
बैठक में तय हुआ कि 17 अगस्त को राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण का घेराव किया जाएगा। इसमें समिति से जुड़े सभी घटक संघ शामिल होंगे। इसी के साथ समिति और घटक संघ नियम विरुद्ध हुए तबादलों का विरोध तेज करेगी। पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन को भी समर्थन दिया जाएगा।

Exit mobile version