Site icon GAIRSAIN TIMES

एमडी जीएमवीएन स्वाति भदौरिया के पक्ष में लामबंद हुए कर्मचारी, तबादले का विरोध शुरू, सीएम को पत्र भेज तत्काल तबादला निरस्त किए जाने की मांग, सोमवार को निगम मुख्यालय पर तबादले के विरोध में प्रदर्शन

एमडी जीएमवीएन स्वाति भदौरिया के पक्ष में लामबंद हुए कर्मचारी, तबादले का विरोध शुरू, सीएम को पत्र भेज तत्काल तबादला निरस्त किए जाने की मांग, सोमवार को निगम मुख्यालय पर तबादले के विरोध में प्रदर्शन


देहरादून।

जीएमवीएन की एमडी स्वाति भदौरिया के तबादले के विरोध में कर्मचारी संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है। संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम ने सीएम को पत्र भेज कर तत्काल तबादला निरस्त किए जाने की मांग की है। ऐसा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। सोमवार को मुख्यालय पर प्रदर्शन भी किया जाएगा।
महासंघ के अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी ने सीएम को पत्र भेज कर कहा कि एमडी स्वाती भदौरिया ने निगम को घाटे से उबार कर मुनाफे में ला दिया है। पिछले वित्तीय वर्ष में करोड़ों के घाटे में रहने वाले निगम को साढ़े नौ करोड़ के मुनाफे में पहुंचाया गया। इस वित्तीय वर्ष में भी महज तीन महीने में 14 करोड़ की कमाई अकेले पर्यटन सेक्टर से की जा चुकी है। कर्मचारी, पेंशनर्स को करीब 15 करोड़ के एरियर का भुगतान किया गया। मुख्यालय से लेकर फील्ड के हर कर्मचारी को नियमित रूप से वेतन का भुगतान हो रहा है, जो कि पहले पांच पांच महीने तक नहीं होता था। इन कार्यों के लिए सरकार के स्तर से एमडी का सम्मान किया जाना था। ऐसा नहीं किया गया। उल्टा उनका तबादला ही कर दिया गया। इसे लेकर कर्मचारियों में आक्रोश है। साथ ही गलत संदेश भी गया है। सरकार तत्काल कर्मचारियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए तबादला आदेश निरस्त करे। ऐसा न होने पर आंदोलन होगा। सोमवार को प्रदर्शन कर विरोध भी जताया जाएगा।

पहली बार एमडी का समर्थन
जीएमवीएन में ये पहला मौका है जब कर्मचारी किसी एमडी के समर्थन में सरकार के खिलाफ ही मोर्चा खोलने को तैयार बैठे हैं। इससे पहले कर्मचारी समय पर वेतन भुगतान, एरियर भुगतान न होने पर एमडी के खिलाफ ही मोर्चा खोले रहते थे। इस बार कर्मचारी एमडी के समर्थन में खड़े हैं।

Exit mobile version