GAIRSAIN TIMES

कर्मकार बोर्ड के खिलाफ कर्मचारी संगठनों ने भी खोला मोर्चा, कर्मचारी समन्वय मंच ने भी की जांच की मांग 

कर्मकार बोर्ड के खिलाफ कर्मचारी संगठनों ने भी खोला मोर्चा, कर्मचारी समन्वय मंच ने भी की जांच की मांग

देहरादून।

उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी समन्वय मंच ने भी कर्मकार बोर्ड के कार्यों की जांच की मांग की। मुख्य संयोजक हरीश नौटियाल, सचिव संयोजक सुनील दत्त कोठारी ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर कहा कि संदीप कुमार मौर्य वाहन चालक के पद पर कार्यरत है। उनके खिलाफ उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की सचिव स्तर से झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। उत्पीड़न करते हुए झूठी तहरीर थाने में दी गई। राजकीय सेवक का जानबूझ कर मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। जबकि कर्मकार बोर्ड स्वयं सुर्खियों में है। अधिकारियों की खींचतान में एक निम्न श्रेणी के कर्मचारी का उत्पीड़न किया जा रहा है। इस पूरे विषय का संज्ञान लेते हुए उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए। ऑल इंडिया गवर्नमेंट ड्राइवर कंफ्रडेशन के राष्ट्रीय महासचिव संदीप कुमार मौर्य के समर्थन में कर्मचारी संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है। ऑल इंडिया गवर्नमेंट ड्राइवर कंफ्रडेशन, राजकीय वाहन चालक महासंघ, संविदा आउटसोर्स वाहन चालक संघ ने संदीप मौर्य के खिलाफ कोई भी कार्रवाई होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी। इसके साथ ही बोर्ड में व्याप्त भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच की मांग की है।

कागजात इधर उधर करने का आरोप
बोर्ड के अध्यक्ष शमशेर सिंह सत्याल ने सचिव श्रम को पत्र लिखकर बोर्ड सचिव के वाहन चालक पर गंभीर आरोप लगाए। कहा कि वाहन चालक के स्तर से सरकारी दस्तावेजों को इधर से उधर किया जा रहा था। जिसे रंगे हाथों पकड़ा भी गया। जब इसकी शिकायत सचिव बोर्ड से की गई, तो उनके स्तर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। जबकि पीआरडी का वाहन चालक सरकारी दस्तावेजों को कार्यालय से बाहर ले जाता हुआ साफ पकड़ा गया। उन्होंने इस प्रकरण में कार्रवाई पर जोर दिया।