Site icon GAIRSAIN TIMES

कर्मचारी संगठनों ने नये सीएम को दी बधाई, बधाई के साथ साथ अपने मांग पत्र भी दिए साथ में 

कर्मचारी संगठनों ने नये सीएम को दी बधाई, बधाई के साथ साथ अपने मांग पत्र भी दिए साथ में

देहरादून।

कर्मचारी संगठनों ने नये सीएम पुष्कर सिंह धामी को सोमवार को बधाई। कर्मचारियों ने बधाई के साथ ही अपने अपने मांग पत्र भी सीएम को दिए।
राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ एवं उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ, पेयजल निगम ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से शिष्टाचार भेंट की। उन्हें बधाई दी। बताया कि पेयजल निगम एवं अन्य निगमों में पिछले तीन महीने से वेतन, पेंशन का भुगतान नहीं हुआ है। मुख्यमन्त्री ने प्रतिनिधि मंडल को वेतन, पेन्शन सम्बन्धी प्रकरण पर शीघ्र कार्यवाही का सकारात्मक आश्वासन दिया गया। शीघ्र ही प्रतिनिधि मण्डल से विधिवत वार्ता सुनिश्चित की जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में निगम महासंघ के अध्यक्ष दिनेश गोसाई, महासंघ के महासचिव बीएस रावत, पेयजल निगम डिप्लोमा इंजीनियर्स के अध्यक्ष इंजीनियर रामकुमार, डिप्लोमा महासंघ के महासचिव इंजीनियर अजय बैलवाल, परिवहन निगम के महामंत्री दिनेश पंत, रमेश पेटवाल, दयाल सिंह रावत आदि उपस्थित रहे।

सचिवालय संघ ने जताया आभार
सीएम की ओर से सचिवालय संवर्ग के अफसरों को डे अफसर बनाए जाने पर सचिवालय संघ ने आभार जताया। अध्यक्ष दीपक जोशी ने कहा कि सीएम ने कमान संभालते ही जिस तरह जनहित, युवा, बेरोजगारों के हितों को ध्यान में रखते हुए ताबड़तोड़ फैसले लिए हैं। उससे कार्मिकों में भी एक आस जगी है। एक नई ऊर्जा मिली है। उम्मीद जगी है कि कर्मचारियों की मांगों का भी एक निश्चित अवधि में निस्तारण होगा। ऑल इंडिया गर्वमेंट ड्राइवर कंफेड्रेशन के अध्यक्ष मिलन राज वंशी और महामंत्री संदीप कुमार मौर्य ने भी सीएम को पत्र भेज कर उनका स्वागत किया।

फैडरेशन ने भी दी बधाई
देहरादून। उत्तराखंड एससी एसटी इम्प्लाईज फैडरेशन ने भी नये सीएम पुष्कर सिंह धामी को बधाई दी। अध्यक्ष करम राम और महामंत्री हरि सिंह ने कहा कि फैडरेशन को उम्मीद है कि अब एससी एसटी से जुड़ी लंबित मांगे समय पर पूरी होंगी।

Exit mobile version