Site icon GAIRSAIN TIMES

बाहरी इंजीनियर को इंजीनियर के रूप में बर्दाश्त नहीं करेंगे कर्मचारी

मौजूदा प्रभारी एमडी वीसी पुरोहित के समर्थन में खड़ा हुआ पेयजल निगम कर्मचारी महासंघ
शासन की एमडी चयन नियमावली बदलने की तैयारी का किया विरोध
जीटी रिपोर्टर, देहरादून
जल निगम में किसी दूसरे विभाग के इंजीनियर को एमडी के रूप में स्वीकार करने से कर्मचारी महासंघ ने इंकार कर दिया है। महासंघ ने दो टूक चेतावनी दी है कि यदि बाहरी इंजीनियर एमडी के रूप में थोपा गया, तो आंदोलन होगा। महासंघ ने मौजूदा प्रभारी एमडी वीसी पुरोहित को योग्य, सक्षम करार देते हुए उन्हें नियमित एमडी बनाने की मांग की।
मंगलवार को जल निगम मुख्यालय में पेयजल निगम कर्मचारी महासंघ ने नये प्रभारी एमडी पद वीसी पुरोहित को बुके भेंट कर स्वागत किया। कर्मचारी महांसघ के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष विजय खाली कहा कि जल निगम के इंजीनियर पूरी तरह योग्य, सक्षम है। ऐसे में तत्काल मौजूदा प्रभारी एमडी वीसी पुरोहित की नियमित रूप से चयन करते हुए तैनाती की जाए। ऐसा न होने और बाहरी इंजीनियर की तैनाती को लेकर नियमावली में किसी भी तरह के बदलाव होने पर सीधे आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। शासन स्तर पर जल निगम के एमडी पद को दूसरे विभागों के इंजीनियरों के लिए भी खोलने की तैयारी चल रही है। इसे किसी भी सूरत में मंजूर नहीं किया जाएगा।
महासंघ ने तीन महीने से वेतन, पेंशन का भुगतान न होने का मसला भी उठाया। कहा कि समय पर वेतन, पेंशन का भुगतान न होने से दिक्कत पेश आ रही है। वेतन, पेंशन भुगतान की व्यवस्था नियमित से सुनिश्चित कराई जाए। महासंघ ने कहा कि एमडी को कर्मचारी संघ की ओर से निगम और कर्मचारी हित में पूरा समर्थन दिया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष विजय खाली, महामंत्री धर्मेंद्र चौधरी, गौरव बर्त्वाल, पंकज मार्तोलिया, हेमंत कुमार, भगवती प्रसाद, आरके रोनिवाल, कमल कुमार, नवीन थापा, ललित पुरोहित, ख्याती पांडे आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version