Site icon GAIRSAIN TIMES

ऊर्जा ऑफिसर्स एसोसिएशन नहीं करेगी आंदोलन, सरकार के साथ वार्ता कर पूरी कराएगी हर मांग, सीएम की भ्रष्ट अफसरों पर की जा रही कार्रवाई का भी किया समर्थन 

ऊर्जा ऑफिसर्स एसोसिएशन नहीं करेगी आंदोलन, सरकार के साथ वार्ता कर पूरी कराएगी हर मांग, सीएम की भ्रष्ट अफसरों पर की जा रही कार्रवाई का भी किया समर्थन

देहरादून।

ऊर्जा ऑफिसर्स, सुपरवाइजर्स एंड स्टाफ एसोसिएशन ने प्रबंधन और सरकार के साथ मिल कर कर्मचारियों की मांगों के निस्तारण पर जोर दिया। अध्यक्ष डीसी गुरुरानी ने कहा कि एसोसिएशन न तो किसी मोर्चे के साथ है और न ही किसी प्रस्तावित आंदोलन में भाग लेगी। उन्होंने भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ सीएम त्रिवेंद्र रावत के सख्त रुख का भी समर्थन किया।
अध्यक्ष डीसी गुरुरानी ने कहा कि बिजली कर्मचारियों की सभी लंबित मांगों के निस्तारण को लेकर सरकार और प्रबंधन से वार्ता की जाएगी। वार्ता के जरिए ही मांगों का निस्तारण कराया जाएगा। अनावश्यक आंदोलन की चेतावनी देकर माहौल को खराब करने का कोई प्रयास उनकी एसोसिएशन की ओर से नहीं किया जाएगा। बल्कि ऐसा करने वाले मोर्चों के किसी भी आंदोलन में भाग नहीं लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की ओर से लगातार भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसका एसोसिएशन समर्थन करती है। भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ जो कर्मचारी नेता आवाज उठा रहे हैं, उनके खिलाफ शासन, सरकार में झूठी शिकायतें की जा रही हैं। उन्होंने ऐसी झूठी शिकायतें करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। कहा कि ऐसा कर माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है।

Exit mobile version