Site icon GAIRSAIN TIMES

युवा कल्याण के आउटसोर्स कर्मचारियों का सेवा विस्तार में हर जिले के अपने अपने नियम, कहीं मिल रहा और कहीं नहीं दिया जा रहा विस्तार 

युवा कल्याण के आउटसोर्स कर्मचारियों का सेवा विस्तार में हर जिले के अपने अपने नियम, कहीं मिल रहा और कहीं नहीं दिया जा रहा विस्तार

देहरादून।

युवा कल्याण विभाग के तहत विभागों में आउटसोर्स पर रखे कर्मचारियों को सेवा विस्तार नहीं मिल रहा है। हाईकोर्ट ने अप्रशिक्षित लोगों को नियुक्ति न दिए जाने के आदेश दिए हैं। लेकिन जिलों में अधिकारी पुराने कर्मचारियों और सेवा विस्तार के मामलों में भी इस आदेश को लागू कर रहे हैं। हर जिले में जिला युवा कल्याण अधिकारी अपने अपने नियम चला रहे हैं। इसी के कारण देहरादून, पौड़ी, टिहरी में जहां युवाओं को सेवा विस्तार नहीं मिल रहा। वहीं बाकि जिलों में पुराने कर्मचारियों के साथ कोई समस्या नहीं आ रही है।

देहरादून वालों के पास डाटा ही नहीं
दून जिले में करीब 1500 प्रशिक्षित पीआरडी जवान हैं, जिन पर सेवा विस्तार में रोक का असर नहीं पड़ा है। इनमें से अधिकांश अभी कुंभ ड्यूटी पर हैं। कुछ खाली हैं लेकिन उन्हें समय समय पर समायोजित किया जाता है। जो अप्रशिक्षित जवान हैं उन पर ही इस सेवा विस्तार पर रोक का असर पड़ेगा। इसकी संख्या ज्ञात नहीं हैं चूंकि इनका डाटा संग्रह नहीं किया जाता, जिला युवा कल्याण अधिकारी देहरादून प्रकाश चंद्र सती के अनुसार, कोर्ट के स्टे की वजह से सेवा विस्तार प्रभावित है।

टिहरी में 200 की नौकरी अटकी
नई टिहरी। टिहरी में 300 प्रशिक्षित पीआरडी जवान कार्यरत है। जिनमें 51 महिलायें व 249 पुरूष हैं। जबकि अप्रशिक्षित तौर पर पीआरडी के काम पर लगाये गये जवानों की संख्या 200 के लगभग है। हाईकोर्ट में दायर एक पीआईएल के बाद अग्रिम सुनवाई तक अप्रशिक्षितों को पीआरडी के माध्यम से तैनाती पर रोक लगाई गई है। आने वाले समय में अन्य का सेवा विस्तार लटकने की आसार हैं।
मामले में जिला युवा कल्याण व प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी डा मुकेश डिमरी ने बताया कि अग्रिम सुनवाई के बाद कोर्ट के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सेवा विस्तार की कार्यवाही की जायेगी। फिलहाल प्रशिक्षितों को ही पीआरडी के माध्यम से सेवा विस्तार दिया जा रहा है। कोर्ट में अग्रिम सुनवाई मई में होनी है।

पौड़ी, हरिद्वार, रुद्रप्रयाग में नहीं कोई दिक्कत
पौड़ी में युवा कल्याण विभाग के माध्यम से विभिन्न विभागों में आउटसोर्सिंग के माध्यम से तैनात करीब 300 युवाओं का सेवा विस्तार लटका हुआ है। हरिद्वार जिला युवा कल्याण अधिकारी वीडी जोशी ने बताया कि युवाओं का कोई सेवा विस्तार नही लटका है। सभी यथावत ड्यूटी पर है। रुद्रप्रयाग के युवा कल्याण अधिकारी केएन गैरोला ने बताया कि रुद्रप्रयाग में सेवा विस्तार का कोई मामला नही है।

रुद्रपुर में 280 को नहीं मिला सेवा विस्तार
रुद्रपुर। जिले के 280 पीआरडी जवानों के ऊपर लटकी सेवा विस्तार की तलवार लटकी है। जिले में सुरक्षा व्यवस्था की जरूरत पड़ने पर ही जवानों को रोजगार दिया जा रहा है। जिला युवा कल्याण अधिकारी ने बताया जिले 550 से अधिक पीआरडी जवान ड्यूटी पर है, जबकि 280 जवानों को जरूरत पड़ने पर ड्यूटी पर बुलाया जाएगा।

नैनीताल में किसी को भी नहीं कोई दिक्कत
नैनीताल। जिले में पीआरडी जवानों के लिए सेवा विस्तार की कोई समस्या नहीं है। प्रभारी युवा कल्याण अधिकारी डीएन कांडपाल ने बताया कि जिले में वर्तमान में 410 पीआरडी जवान कार्यरत हैं। जिसमें से 160 जवान हरिद्वार कुंभ में ड्यूटी दे रहे हैं। शेष जवान जिलेभर में विभिन्न विभागों में सेवाएं दे रहे हैं।

बागेश्वर में नहीं कोई मामला
बागेश्वर। जिला युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन रावत ने बताया कि जिले में पीआरडी जवानों का सेवा विस्तार का कोई मामला नहीं है। इस वक्त 350 जवान तैनात हैं। जिस विभाग से भी डिमांड आती है उन्हें छह-छह महीने का काम दिया जाता है।

पिथौरागढ़ में भी कोई परेशानी नहीं
पिथौरागढ़। जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रशांत ने बताया कि जिले में पीआरडी जवानों का सेवा विस्तार का लंबित कोई मामला नहीं है। 478 जवान तैनात हैं। 149 ड्यूटी नहीं दे रहे हैं। कहा जिस विभाग से भी डिमांड आती है। उसी आधार पर छह-छह महीने की तैनाती दी जाती है।

चंपावत में शत प्रतिशत को मिल रही तैनाती
चम्पावत। युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी ने बताया कि चम्पावत जिले में 280 पीआरडी जवान पंजीकृत हैं। वर्तमान में 191 जवानों की विभिन्न विभागों में तैनाती है। कुछ महिला पीआरडी जवानों की शादी दूसरे जिलों में हो गई है। कुछ पुरुष जवान बाहरी राज्यों में चले गए हैं। बताया कि काम के लिए अप्लाई करने वाले सौ प्रतिशत जवानों को तैनाती दी जा रही है।

युवा कल्याण के माध्यम से विभागों में तैनाती देने के सम्बन्ध में हाईकोर्ट में एक केस चल रहा है। इसमें तकनीकी रूप से दक्ष कर्मचारियों को ही रखने की बात की जा रही है। हालांकि ये आदेश पूर्व से सेवारत चले आ रहे कर्मचारियों पर लागू नहीं होना चाहिए। उन्हें सेवा विस्तार में दिक्कत नहीं होनी चाहिए। जिलों से इस सम्बन्ध में जानकारी ली जा रही है।
गिरधारी सिंह रावत, निदेशक युवा कल्याण

Exit mobile version