Site icon GAIRSAIN TIMES

आबकारी में हुए तबादले, देखिए किसे कहां मिली तैनाती 

आबकारी में हुए तबादले, देखिए किसे कहां मिली तैनाती

देहरादून।

आबकारी मुख्यालय ने दो इंस्पेक्टर समेत 14 कर्मचारियों के तबादले हुए हैं। कमिश्नर आबकारी की ओर से जारी आदेश में नई तैनाती दी गई। इंस्पेक्टर देवेंद्र पुंडीर को नारसन चेक पोस्ट से चीनी मिल लक्सर व हीरा बल्लभ भट्ट मंडलीय प्रवर्तन नैनीताल से मैसर्स शीतला बॉटलिग प्लांट नैनीताल भेजा गया। कांस्टेबल नौशाद अली को बांड दून से क्षेत्र-एक रुद्रपुर, विनीता बिष्ट सेक्टर तीन ऋषिकेश से डोईवाला चीनी मिल, दीपचंद कुल्हाल चेक पोस्ट से क्षेत्र-दो मसूरी, पूनम पंवार क्षेत्र दो मसूरी से तिमली चेक पोस्ट, अर्जुन सिंह मुख्यालय से ऋषिकेश, पिंकी डोईवाला चीनी मिल से मुख्यालय, शिवराज सिंह हरिद्वार प्रवर्तन से चकराता, लव शर्मा जनपदीय परिवर्तन से हरिद्वार क्षेत्र-एक, नवीन नौटियाल ऋषिकेश से हरिद्वार क्षेत्र तीन, पारूल सेक्टर एक दून से बांड देहरादून, हिमांशु सिंह तिमली चेक पोस्ट से सेक्टर एक दून व सहायक लेखाकार नरेंद्रनाथ चंपावत से नैनीताल भेजा गया।

Exit mobile version