Site icon GAIRSAIN TIMES

एक अक्तूबर को कर्मचारियों का फेसबुक स्टेटस रहेगा काला, जानिए ये है असल वजह 

एक अक्तूबर को कर्मचारियों का फेसबुक स्टेटस रहेगा काला, जानिए ये है असल वजह

देहरादून।

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सँयुक्त मोर्चे की बैठक में पुरानी पेंशन बहाली को दबाव बनाया गया। एक अक्टूबर को काला दिवस मनाने का निर्णय हुआ।
बैठक की अध्यक्षता सहायक अधिशासी अभियंता, जी0एस0कौंण्डल एवम श्री दिवाकर दत्त धस्माना जी के नेतृत्व में की गई बैठक में प्रदेश महासचिव सीताराम पोखरियाल ने कहा जब तक पुरानी पेंशन बहाल नही हो जाती तब तक यह संघर्ष अनवरत रूप से जारी रहेगा। शीघ्र धरातल पर भी पुरानी पेंशन की बहाली के लिए कार्यक्रम किये जायेंगे । कोरोना काल मे अनुनय विनय से सरकार को मनाने का प्रयास जारी है। परंतु अधिकारों के लिए जमीन से लेकर सदन तक कि लड़ाई भी कई बार लड़ी गयी है और पुनः पुरानी पेंशन के लिए लड़ी जा सकती है। प्रदेश अध्यक्ष अनिल बडोनी ने कहा कि देश जिस संकट काल से गुज़र रहा है उससे निबटने के लिए कर्मचारी का nps स्कीम में जमा पैसा जी पी एफ में परिवर्तित कर उसे उपयोग कर देश के आर्थिक संकट से निबटा जा सकता है । सरकार को अपने आर्थिक विकल्पों पर गौर करने की आवश्यकता है। जिसके लिए nps का शेयर में लगा पैसा एक अच्छा विकल्प है। वर्तमान में कर्मचारी निर्भीक होकर कोरोना से लड़ रहे हैं संक्रमित होकर गंभीर परिणाम भुगत रहे हैं परंतु अपनी जगह पर मजबूती से डटे हुए हैं। इस पर सरकार उत्साहवर्धन के लिए इतनी सी विनती तो स्वरकार कर ही सकती हैं।
जीएस कोण्डल द्वारा अवगत कराया गया कि पुरानी पेंशन योजना कर्मचारियौ के लिए सही है क्योंकि पुरानी पेंशन,जी0पी0एफ0 प्रणाली में जी0पी0एफ0 निकाषी की भी ब्यवस्ता है जबकि एन0पी0एस0 में जमा धनराशि निकालने की कोई व्यवस्था नहीं है। दिवाकर धस्माना, जयदीप रावत, लक्ष्मण रावत और रघुराज चौहान द्वारा कहा गया कि जब एक दिन विधायक,सांसद बनने पर उनको पेंशन दी जा सकती है तो 35 साल नौंकरी करने पर उनको पेंशन क्यों नही दी जा रही है।
इंजीनियर आलोक कुमार और प्रदेश महासचिव सीताराम पोखरियाल द्वारा बैठक में अपील की गई कि दिनांक 01 अक्टूबर 2005 को उत्तराखण्ड में पुरानी पेंशन और जी0पी0एफ0 ब्यवस्ता को बन्द कर एन0पी0एस0 व्यवस्था लागू की गई थी। इसलिए 01 अक्टूबर 2020 को राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सँयुक्त मोर्चा पूरे उत्तराखंड में काला दिवस मनाएगा जाएगा। सभी कार्मिक कार्यालयौ में काला फीता बांधकर काम करेंगे, सोशल मीडिया में अपने स्टेटस पर को काला करेंगे साथ ही रात 08 बजे से 09 बजे तक अपने घरों में लाइट बन्द करके एन0पी0एस0 का विरोध प्रदर्शन करेंगे। बैठक में प्रदेश महासचिव सीताराम पोखरियाल, इंजीनियर आलोक कुमार,जयदीप रावत, संजय नेगी, लक्ष्मण रावत, प्रदीप नेगी, दीपक सिंह, वी0एस0राणा, विकास बिष्ट, मनमोहन, मुकेश चन्द्र राणा,सुरेश कुमार, रघुराज चोहान,राहुल सिंह, कपिल नैथानी, जगत सिंह, प्रदीप कुमार जुयाल, चंदन सिंह नेगी, मनोज कुमार आदि

Exit mobile version