Site icon GAIRSAIN TIMES

सांयकालीन बीई बीटेक की मिले सुविधा, उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ ने की मांग, रजिस्ट्रार तकनीकी विवि को ज्ञापन सौंप रखा पक्ष 

सांयकालीन बीई बीटेक की मिले सुविधा, उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ ने की मांग, रजिस्ट्रार तकनीकी विवि को ज्ञापन सौंप रखा पक्ष

देहरादून।

उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ ने राज्य में सांयकालीन बीई और बीटेक की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की। महासंघ ने रजिस्ट्रार तकनीकी विवि को ज्ञापन सौंप कर अपना पक्ष रखा।
महासंघ प्रतिनिधिमंडल ने कुलसचिव को सौंपे ज्ञापन में कहा कि राज्य में सांयकालीन बीई बीटेक की सुविधा नहीं है। जबकि दूसरे राज्यों में एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थाओं में कोर्स संचालित हो रहे हैं। सांयकालीन कक्षाओं के अवसर न होने के कारण डिप्लोमा इंजीनियर्स सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। कई ऐसे डिप्लोमा इंजीनियर्स हैं, जो सरकारी सेवा में आने से पहले प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षा पास कर चुके हैं। उन्हें अपना कोर्स पूरा करने में दिक्कत पेश आ रही है। ऐसे में सांयकालीन कक्षाओं को संचालित किया जाए। एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल में बीई, बीटेक कोर्स संचालित कराने को सांयकालीन कक्षाएं आयोजित की जाएं। ताकि डिप्लोमा इंजीनियर्स अपना तकनीकी ज्ञान बढ़ा कर राज्य हित में अधिक बेहतर सेवाएं दे सकें। ज्ञापन देने वालों में उपाध्यक्ष अरविंद सजवाण, महासचिव अजय बेलवाल आदि मौजूद रहे।

सीएम को भी भेजा ज्ञापन
महासंघ ने इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को भी ज्ञापन भेजा। कहा कि सीएम स्तर से सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश जारी किए जाएं। कहा कि अभियंताओं से अतिरिक्त समय और अवकाश के दिनों में काम करवा कर समय की प्रतिपूर्ति करा ली जाए। विशेष अवकाश की व्यवस्था की जाए। ताकि राज्य के डिप्लोमा इंजीनियर्स उच्च शिक्षा प्राप्त कर राज्य के विकास में योगदान प्रदान कर सकें।

Exit mobile version