पांच लाख तक का ऋण मिलेगा बिना ब्याज का, छह फरवरी को देहरादून में आयोजित होगा भव्य कार्यक्रम, सीएम के हाथों किसानों को मिलेगा ऋण
देहरादून।
राज्य में किसानों को जीरो प्रतिशत पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। छह फरवरी को बन्नू स्कूल, रेसकोर्स देहरादून के मैदान में कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम की तैयारियों को परखने के लिए रविवार को सहकारिता राज्यमंत्री धन सिंह रावत ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। बताया कि मुख्यमंत्री किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराएंगे। इस कार्यक्रम में देहरादून में हजारों की संख्या में किसान भाग लेंगे। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। जौनसार के प्रसिद्ध लोक गायक नंदलाल भारती सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे। इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष अमित शाह, रजिस्ट्रार बीएम मिश्रा, अपर निबंधक इला उप्रेती, आनंद शुक्ला, मंगला त्रिपाठी, राजेश चौहान भी मौजूद रहे।