कर्मचारी नेताओं पर कसा शिकंजा, मशाल जुलूस निकालने पर 26 कर्मचारी नेताओं पर मुकदमा
देहरादून।
उत्तराखंड जनरल ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन को गुरुवार को मशाल जुलूस निकालना भारी पड़ गया है। पुलिस ने अध्यक्ष दीपक जोशी समेत 26 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने कर्मचारियों के खिलाफ महामारी ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया। एसोसिएशन ने गुरुवार को परेड ग्राउंड से घंटाघर तक मशाल जुलूस निकाला था। पुलिस ने दीपक जोशी, विरेंद्र गुसाईं, जेपी कुकरेती, अभिनव भट्ट, मुकेश बहुगुणा, एसएल बिंजोला समेत अन्य कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ।