Site icon GAIRSAIN TIMES

कोरोना से जुड़ा भ्रामक प्रचार करने पर अब होगी एफआईआर, एसडीएम, सीओ पर रहेगा नियमों के पालन कराने का जिम्मा 

कोरोना से जुड़ा भ्रामक प्रचार करने पर अब होगी एफआईआर, एसडीएम, सीओ पर रहेगा नियमों के पालन कराने का जिम्मा

देहरादून।

कोरेाना से जुड़ी गलत खबरों के जरिए भ्रामक प्रचार करने वालों के खिलाफ सीधे एफआईआर दर्ज होगी। एसडीएम, सीओ पर नियमों का पालन कराने का जिम्मा रहेगा। मुख्यमंत्री ने शनिवार को सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कोरोना से बचाव को लेकर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। सीएम ने कहा कि कोरोना की वजह से आने वाले अगले कुछ महीने और चुनौतीपूर्ण होंगे। पिछले सप्ताह कोरोना के राज्य में कम मामले सामने आए। लेकिन सतर्कता में किसी भी तरह की कमी न की जाए। मास्क, सोशल डिस्टेसिंग सहित अन्य सभी मानकों का पूरी तरह पालन कराया जाए। यदि किसी क्षेत्र में इन मानकों का पालन नहीं होता तो उस क्षेत्र के एसडीएम और सीओ पर कार्रवाई होगी। सीएम ने निर्देश दिए कि कोविड के सबंध में सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से भ्रामक प्रचार करने वालों पर सीधे एफआईआर हो। ऐसे लोगों पर सख्त कारवाई भी की जाए। सीएम ने कहा कि अनेक गतिविधियों को छूट दी गई है। पर्यटकों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में यह सुनिश्चित किया जाए कि पर्यटकों के साथ सबका व्यवहार शालीनता पूर्वक हो। उन्होंने पर्यटक स्थलों पर थर्मल स्क्रीनिंग और सैंपल टेस्टिंग के लिए बूथ बनाने के भी निर्देश दिए।

Exit mobile version