Site icon GAIRSAIN TIMES

फॉयर सर्विस की एनओसी को न काटने होंगे चक्कर, पुलिस महानिदेशक ने ऑनलाइन सिस्टम तैयार किए जाने के दिए निर्देश 

फॉयर सर्विस की एनओसी को न काटने होंगे चक्कर, पुलिस महानिदेशक ने ऑनलाइन सिस्टम तैयार किए जाने के दिए निर्देश

देहरादून।

फॉयर सर्विस की एनओसी को लेकर लोगों को अब चक्कर नहीं काटने होंगे। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने ऑनलाइन सिस्टम तैयार किए जाने के निर्देश दिए। बताया कि नये साल एक फरवरी से भवनों को फॉयर सर्विस को लेकर दी जाने वाली एनओसी के सिस्टम को ऑनलाइन कर दिया गया है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने फायर सर्विस के कार्यों की समीक्षा की। निर्देश दिए कि फायर सर्विस की औद्योगिक इकाई सहित अन्य सभी भवनों की जारी की जाने वाली सभी 29 प्रकार की एनओसी को एक फरवरी, 2021 से ऑनलाइन किया जाए।
महानिदेशक ने पूरी व्यवस्था को पारदर्शी और समयबद्ध करने के निर्देश दिए। साफ किया कि एनओसी मिलने और आवेदन के निस्तारण के समय को समयबद्ध किया जाए। आवेदन के बाद अधिकांश एनओसी को 15 दिनों में तथा एक दो प्रकार की एनओसी को अधिकतम एक महीने के भीतर देने के निर्देश दिए। उन्होंने फॉयर रिस्पांस टाइम सुधारने और फायर कर्मियों के प्रशिक्षण पर भी जोर दिया। बताया कि ऑनलाइन व्यवस्था लागू होने से विभाग के कार्यों में तेजी एवं कार्य प्रणाली में भी पारदर्शिता आएगी। इसके साथ ही एनओसी लेने को लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा।

Exit mobile version