Site icon GAIRSAIN TIMES

एनडी तिवारी के बाद उत्तराखंड में पहला सबसे बड़ा औद्योगिक निवेश,स्मार्ट औद्योगिक शहर के रूप में विकसित होगा खुरपिया फार्म, 15 हजार करोड़ का निवेश, 50 हजार को रोजगार, सीएम धामी ने पीएम मोदी का जताया आभार l


देहरादून।

पूर्व सीएम एनडी तिवारी के बाद उत्तराखंड में पहला सबसे बड़ा औद्योगिक निवेश यूएसनगर खुरपिया फॉर्म में होने जा रहा है। खुरपिया फॉर्म को स्मार्ट औद्योगिक शहर के रूप में विकसित किया जाएगा। 15 हजार करोड़ का निवेश पक्का होगा। 50 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस काम के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का आभार जताया।
मुख्यमंत्री धामी की ये पहल उत्तराखंड में एक नई औद्योगिक क्रांति की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। सीएम धामी ने इस औद्योगिक सिटी के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के सामने पैरवी की थी।
भारत सरकार के राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास कार्यक्रम (एनआईसीडीपी) के तहत ऊधमसिंह नगर जनपद में स्थित खुरपिया फार्म को स्मार्ट औद्योगिक शहर के रूप में विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इसके लिए लंबे समय से प्रयासरत थे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस संबंध में विशेष अनुरोध किया था। सीएम धामी का कहना था कि इस परियोजना के माध्यम से उत्तराखंड में 15 हजार करोड़ का निवेश संभावित है और करीब 50 हजार से अधिक युवाओं को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की संभावना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने बुधवार को एनआईसीडीपी के तहत ₹28,602 करोड़ के अनुमानित निवेश के साथ 12 नए परियोजना प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। केंद्र सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले से देश में औद्योगिक नोड्स और शहरों का एक मजबूत नेटवर्क तैयार होगा जो आर्थिक विकास और वैश्विक प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देगा। उत्तराखंड में ऊधमसिंह नगर के खुरपिया फार्म को इस औद्योगिक क्षेत्र के लिए चिन्हित किया गया है।
खुरपिया फार्म में भारत सरकार और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से 1002 एकड़ भूमि पर 1265 करोड़ की लागत से स्मार्ट औद्योगिक शहर विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री धामी के विशेष प्रयासों से परियोजना की स्थापना और संचालन के लिए सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं।

Exit mobile version