Site icon GAIRSAIN TIMES

पूर्व सीएम हरीश रावत बोले आपकी लाठी इतनी ही बेचैन है, तो मेरा सर फोड़िये, बोले लाठीचार्ज से बहुत आहत और शर्मिंदा हूं 

पूर्व सीएम हरीश रावत बोले आपकी लाठी इतनी ही बेचैन है, तो मेरा सर फोड़िये, बोले लाठीचार्ज से बहुत आहत और शर्मिंदा हूं

देहरादून।

पूर्व सीएम हरीश रावत ने दिवालीखाल में हुए लाठीचार्ज को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला है। कहा कि मैं, त्रिवेंद्र सिंह जी से पूछना चाहता हूं बल्कि भाजपा से पूछना चाहता हूं, क्या यह उत्तराखंड राज्य उत्तराखंड के भाई-बहनों ने इसलिये बनाया कि वो सड़क की मांग को लेकर के, सड़क के चौड़ीकरण की मांग को लेकर के और दो-दो मुख्यमंत्रियों की घोषणाओं का सम्मान करने की मांग को लेकर के भराड़ीसैंण पहुंचेंगे और प्रदर्शन करेंगे तो उन पर लाठीचार्ज होगा? मैं आज अपने को बहुत आहत और शर्मिंदा महसूस कर रहा हूं, उनकी लड़ाई राजनैतिक नहीं है, लाठी हम पर चलाइये। कल मैं सड़क की शुरुआत में सांकेतिक विरोध पर बैठने की इस लाठीचार्ज से पहले घोषणा कर चुका हूं, आइये न यदि आपकी लाठी इतनी ही बेचैन है तो मेरा सर फोड़िये वहां।

Exit mobile version