Site icon GAIRSAIN TIMES

पूर्व सीएम हरीश रावत का खुलासा, नौ नये जिले बनाने की कर ली थी पूरी तैयारी 

पूर्व सीएम हरीश रावत का खुलासा, नौ नये जिले बनाने की कर ली थी पूरी तैयारी

देहरादून।

पूर्व सीएम ने कहा कि काशीपुर, खटीमा में लोगों ने सवाल किया कि यहां जिला क्यों नहीं बनाया। जबकि हकीकत ये है कि नौ जिले बनाने की तैयारी कर ली थी। 100 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान भी किया। जैसे ही एक जिला बनाने का प्रस्ताव आया, सरकार डगमगाने लगी। सवाल किया जाता है कि क्यों आपने काम नहीं किया। जबकि मुझे बागडोर ऐसे समय मिली, जब राज्य आपदाग्रस्त रहा। केंद्र में हमारी न सुनने वाली सरकार थी। इसके बाद भी बेहतर काम कर दिखाया।

Exit mobile version