Site icon GAIRSAIN TIMES

पूर्व सीएम हरीश रावत ने सचिवालय खुलवाने को रखा मौन उपवास, बोले जनता कहां जाए अपनी फरियाद रखने 

पूर्व सीएम हरीश रावत ने सचिवालय खुलवाने को रखा मौन उपवास, बोले जनता कहां जाए अपनी फरियाद रखने

देहरादून।

पूर्व सीएम ने आम जनता के लिए सचिवालय खोलने को लेकर अपने आवास पर एक घंटे का मौन उपवास भी रखा। मौन उपवास के बाद उन्होंने कहा कि जब सभी चीजों को खोला जा रहा है, तो सचिवालय क्यों बंद है। आम जनता को क्यों रोका जा रहा है। ऐसे में जनता अपने विकास कार्यों को लेकर कहां जाएगी। उन्होंने पहले भी दो बार इस मसले पर ट्विट किया था। इसके बाद भी सरकार नहीं जागी, तो उन्हें मजबूरन मौन उपवास रखना पड़ा। ये जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है।

Exit mobile version