Site icon GAIRSAIN TIMES

जमकर मनेगा त्रिवेंद्र सरकार के चार साल का जश्न, सरकार के चार साल जश्न कार्यक्रम को बजट जारी, पहाड़ी विधानसभाओं को मैदानी विधानसभा से ज्यादा बजट, पहाड़ में 21 लाख और मैदान में 15 लाख प्रति विधानसभा आयोजन को बजट 

जमकर मनेगा त्रिवेंद्र सरकार के चार साल का जश्न, सरकार के चार साल जश्न कार्यक्रम को बजट जारी, पहाड़ी विधानसभाओं को मैदानी विधानसभा से ज्यादा बजट, पहाड़ में 21 लाख और मैदान में 15 लाख प्रति विधानसभा आयोजन को बजट

देहरादून।

सरकार के चार साल जश्न कार्यक्रम की तैयारियां तेजी से आगे बढ़ रही है। सूचना महानिदेशक कार्यालय से सभी जिलाधिकारी कार्यालयों को बजट जारी किया गया। पर्वतीय क्षेत्रों में प्रति विधानसभा 21 लाख और मैदानी क्षेत्रों में 15 लाख रुपये जारी किए गए।
राज्य में 40 विधानसभा पर्वतीय क्षेत्रों में हैं। 30 विधानसभा मैदानी क्षेत्रों में हैं। आयोजन में प्रति विधानसभा टेंट, फर्नीचर, बिजली, साउंड, परिवहन व्यवस्था, प्रति कार्यक्रम 3000 व्यक्तियों के जलपान के लिए बजट उपलब्ध कराया गया है। पारंपरिक वाद्य यंत्रों के प्रदर्शन के साथ रैली में सम्मिलित कलाकारों के परिवहन, मानदेय, भोजन का व्यय, स्थानीय स्तर पर प्रचार प्रसार का व्यय समेत अन्य खर्चे शामिल किए गए हैं।

Exit mobile version