Site icon GAIRSAIN TIMES

जनरल ओबीसी एसोसिएशन ने किया रक्तदान, एसोसिएशन के कुल 60 सदस्यों ने किया रक्तदान

जनरल ओबीसी एसोसिएशन ने किया रक्तदान, एसोसिएशन के कुल 60 सदस्यों ने किया रक्तदान

देहरादून।

कोरोना महामारी में लोगों को राहत देने को उत्तराखंड जनरल ओबीसी इम्प्लाइज एसोसिएशन ने पवेलियन ग्राउंड में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इसमें सदस्यों ने बढ़चढ़ भाग लिया। कुल साठ यूनिट रक्त एकत्र हुआ।
रक्तदान शिविर का उद्घाटन एसोसिएशन के प्रान्तीय अध्यक्ष दीपक जोशी और प्रान्तीय महासचिव वीरेन्द्र सिंह गुसाईं ने रक्तदान कर किया। जबकि इस शिविर के आयोजन की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संयोजक के रूप में प्रांतीय प्रचार सचिव मुकेश बहुगुणा एवं एसोसिऐशन की सदस्या मिनाक्षी उपाध्याय ने संभाली।
रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुए प्रान्तीय अध्यक्ष दीपक जोशी ने कहा कि एसोशियेशन हमेशा सामाजिक सरोकारों के प्रति प्र्रतिवद्व रही है। पहले भी एसोसिएशन ने पांच लाख का चैक मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कर कोरोना महामारी की जंग में अपना आर्थिक योगदान दिया था। कहा कि भविष्य में भी एसोशियेशन सरकार के साथ मिलकर कोरोना महामारी के जंग में पूर्ण सहयोग करेगी। उत्तराखण्ड जनरल ओबीसी इम्पलाइज एसोशियेशन की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में आज एसोशियेशन के प्रान्तीय पदाधिकारियों के अतिरिक्त सचिवालय तथा जनपद देहरादून में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों, आम जनमानस ने बड़ी संख्या में स्वैच्छिक रूप से रक्तदान किया। जिसमें जनपद देहरादून के अध्यक्ष आशुतोष सेमवाल व महासचिव मुकेश ध्यानी ने शिविर की व्यवस्था करने में विशेष योगदान दिया। एसोसिएशन के प्रान्तीय महासचिव वीरेन्द्र सिंह गुंसाई ने कहा कि कोविड काल में रक्तदान शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य राज्य में रक्त की मात्रा को निरन्तर बनाये रखा जाना है। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष आरएस चौहान, उपाध्यक्ष यशवन्त सिंह रावत, संजय कुमार नेगी, सीएल असवाल, प्रवक्ता वीके धस्माना, संगठन सचिव अनिल बलूनी आदि मौजूद रहे।

इन्होंने किया रक्तदान
एसोसिऐशन की तरफ से आज सम्पन्न रक्तदान शिविर में लगभग 60 सदस्यों रक्तदान किया। जिसमें सचिवालय तथा अन्य विभागों से मुख्य रूप से विवेक गर्ग, रणवीर रावत, भगवान सिंह धामी, सोनाली वर्मा, किरन रावत, अन्जू बडोला, शैलजा, बबीता रानी, अमित घई, विक्रम रावत, आशुतोष गोस्वामी, धीरेन्द्र पंवार, मनमोहन कगडियाल, भूपेन्द्र सिंह पंवार, अंजू पुरोहित, शेखर पन्त, राहुल अग्रवाल, सुनील देवली, मंयक कौशिक, रीता कौल, निशा मिश्रा, गोदावरी रावत, डीएस सरियाल, सचिन बलूनी, मनोज सरियाल, शरद राजपूत, आदित्य भट्ट, सचिन त्रिपाठी, मनोज पंवार, शंकर पाठक, सिमरन बत्रा, मेहन्त जोशी, केदार फर्स्वाण, शंकर पाठक, गौरव पाण्डेय, शान्ति प्रसाद जोशी आदि रहे।

Exit mobile version