Site icon GAIRSAIN TIMES

जनरल ओबीसी एसोसिएशन का 21 फरवरी को देहरादून में प्रांतीय अधिवेशन, मांगों को लेकर एकजुट होंगे कर्मचारी 

जनरल ओबीसी एसोसिएशन का 21 फरवरी को देहरादून में प्रांतीय अधिवेशन, मांगों को लेकर एकजुट होंगे कर्मचारी

देहरादून।

उत्तराखंड जनरल ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन अपनी मांगों के समर्थन में फिर एकजुट हो गई है। एसोसिएशन का 21 फरवरी को अधिवेशन होने जा रहा है। इस अधिवेशन में संगठन की नई कार्यकारिणी का गठन होगा।
संगठन अध्यक्ष दीपक जोशी और महासचिव वीरेंद्र सिंह गुसाईं ने कहा कि अधिवेशन में संगठन की नई द्विवार्षिक कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। कहा कि यह संगठन अपनी ऊंचाईयां एवं गरिमा के लिए संपूर्ण प्रदेश में प्रतिष्ठित संगठन के रूप में उभर कर सामने आया है। संगठन सामान्य एवं ओबीसी वर्ग के अधिकारों की प्राप्ति का एकमात्र सहारा है। ऐसे में इस बार पहली बार विधिवत रूप से आयोजित हो रहे इस अधिवेशन को भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने प्रदेश भर के कर्मचारियों से बड़ी से बड़ी संख्या में अधिवेशन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराने का आह्वान किया।

Exit mobile version