एडवेंचर टूरिज्म के रोमांच को हो जाइए तैयार, सरकार ने एडवेंचर, वॉटर स्पोर्ट्स को दी मंजूरी
देहरादून।
एडवेंचर स्पोर्ट्स, वॉटर स्पोर्टर्स, ट्रेकिंग, कैंपिंग के शौकीनों के लिए बड़ी खबर है। वे अब इन खेलों के रोमांच का मजा दोबारा ले पाएंगे। सरकार ने इन तमाम गतिविधियों को भी मंजूरी दे दी गई है। कोरेाना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गतिविधियों पर रोक लगा दी गई थी। अब कोरोना संक्रमण रोकने को तय गाइड लाइन के अनुरूप गतिविधियां संचालित कर सकेंगे। गाइड लाइन का पालन कराने का जिम्मा जिला प्रशासन पर रहेगा। इसके लिए जिला प्रशासन पर जिम्मा रहेगा कि तय गाइड लाइन के अनुरूप कैसे संचालन सुनिश्चित हो। स्वीमिंग पुल अभी नहीं खुलेंगे।
मुख्य सचिव ओमप्रकाश की ओर से जारी गाइड लाइन में वॉटर स्पोर्ट्स, ट्रेकिंग, पर्वतारोहण, ऐरो स्पोर्ट्स, कैंपिंग का संचालन करने वालों को शर्तों के साथ मंजूरी दी गई। कंपनी, एजेंसियों, टूर ऑपरेटर्स को कोरेाना संक्रमण रोकने को लेकर अपने कर्मचारियों को प्रशिक्षित करना होगा। एजेंसियों को जिला प्रशासन, जिला पर्यटन अधिकारियों के यहां शपथ पत्र देने होंगे कि वे तय गाइड लाइन का पालन करते हुए गतिविधियों का संचालन करेंगे। इसमें पूरा ब्यौरा देना होगा। एजेंसियों को गाइड लाइन का पालन कराने को एक नोडल अफसर तैनात करना होगा। समय समय पर आने वाली नई गाइड लाइन का भी पालन करना होगा। आरोग्य सेतु एप हर व्यक्ति के मोबाइल पर डाउनलोड करना होगा।
सामाजिक दूरी के तय मानक का पालन करते हुए मास्क, सेनेटाइजर, गलव्स का इस्तेमाल सुनिश्चित कराना होगा। थर्मल स्क्रीनिंग नियमित रूप से करनी होगी। बाहर से आने वालों के लिए पूर्व में तय गाइड लाइन लागू होगी। किसी भी तरह का कोरेाना का संदिग्ध मरीज मिलने पर तत्काल जिला प्रशासन को अवगत कराना होगा। बोट्स, रॉफ्ट, क्याक, लाइफ जैकेट, ऐरो स्पोर्ट्स उपकरण को नियमित रूप से संक्रमण मुक्त करना होगा।