सितंबर में लांच होगी घस्यारी कल्याण योजना, केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह करेंगे उद्घाटन : धन सिंह रावत 

0
17

सितंबर में लांच होगी घस्यारी कल्याण योजना, केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह करेंगे उद्घाटन : धन सिंह रावत

देहरादून।

आज शनिवार को विधानसभा कार्यालय सभागार में सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक की। मीटिंग में मंत्री डॉ रावत ने कहा कि महत्वकांक्षी घसियारी कल्याण योजना और 670 बहुउद्देश्यी सहकारी समिति का कम्प्यूटराइजेश न सितबंर माह में किया जायेगा। इसका उद्धघाटन केंद्रीय सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। उद्धघाटन पौड़ी गढ़वाल या अल्मोडा में से एक स्थान पर किया जायेगा। इस उद्धघाटन कार्यक्रम में 20 हज़ार महिलाएं शामिल होंगी।
इन दो योजनाओं की लॉन्चिंग की पूरी तैयारियां करने के निर्देश सहकारिता मंत्री ने अधिकारियों को दिए हैं।
अपर निबंधक श्री आनंद शुक्ला ने बताया कि घस्यारी योजना की लॉन्चिंग के लिए 20 , 20 केजी के 500 बैग बना दिए गए हैं। घस्यारी किट बनाये जाने का इन दिनों लगातार काम चल रहा है इसके लिए पहाड़ के 4 जिलों पौड़ी , टिहरी अल्मोड़ा, चंपावत में 50 सेंटर बना दिए हैं। यहाँ समिति के जरिये महिलाओं को साइलेज घस्यारी किट दिया जायेगा।

सरकार की यह योजना पहाड़ पर महिलाओं के लिए वरदान सिद्ध होने जा रही है। महिलाओं को घास के लिए जंगल नहीं जाना पड़ेगा। उन्हें इस योजना के तहत साइलेज उपलब्ध कराया जायेगा। इस साइलेज खाने से पशु अधिक दूध देंगे।

बैठक में अपर निबंधक श्रीमती ईरा उप्रेती ने बताया कि पैक्स समितियों कंप्यूटराइजेशन का कार्य पूरा हो गया है। 390 समितियाँ पूरी तरह तैयार है। और शेष समितियों का कंप्यूटराइजेशन का 10 दिन में कार्य पूरा कर लिया जायेगा।

सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि, दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना जीरो प्रतिशत ब्याज पर किसानों को ऋण देने के लिए कार्यक्रम राज्य के 95 ब्लॉक मुख्यालयों में 15 सितंबर से 30 अक्टूबर तक चलाया जायेगा। महिला समूह को ऋण दिया जायेगा। गौरतलब है कि, इस योजना में 5 लाख किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज पर सरकार और सहकारी बैंको ने एक लाख से पांच लाख तक ऋण पूर्व में बांटा है।

मंत्री डॉ रावत ने कहा कि, सरकारी बैंकों की 20 नई शाखाओं का सितंबर में उद्घाटन किया जाएगा। और इस माह 20 तारीख को नई एटीएम बैंक का उद्घाटन किया जाएगा गौरतलब है कि कोऑपरेटिव बैंक की एटीएम वैन कोविड-19 में बहुत मददगार साबित हुई थी। बैंकों के जीएम ने मीटिंग में बताया कि नई शाखाओं को खोलने के लिए
वी सेट की केनेकटीविटी की दिक्कतें आ रही हैं। जिसे आईटी कंपनियों से संपर्क कर दूर किया जा रहा है।

मीटिंग में में सचिव श्री आर मीनाक्षी सुंदरम ने सभी जिला सहायक निबंधको को राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना द्वारा जिलों में चलाये जा रहे कार्यो के बारे जानकारी हासिल की। अधिकारियों ने सचिव को बताया कि आलू , राजमा, अदरक, मशरूम को समितियो की मदद से किसान पैदावार कर रहे हैं। राजमा और अदकर की पैदावार इस बार अधिक होगी।

बैठक में सहकारिता सचिव श्री आर मीनाक्षी सुंदरम, निबंधक सहकारिता समितियां श्री आनंद स्वरूप, अपर निबंधक श्रीमती ईरा उप्रेती, अपर निबंधक श्री आनंद शुक्ला उपनिबंधक श्री नीरज बेलवाल, उप निबंधक श्री एमपी त्रिपाठी, उप निबन्धक रामिन्द्री मंद्रवाल, उप निबन्धक श्री मान सिंह सैनी, बैंक के महाप्रबंधक देहरादून सुश्री वंदना श्रीवास्तव, अपर जिला निबंधक देहरादून श्री राजेश चौहान। सहित अपर जिला निबंधक टिहरी श्री सुभाष गहतोडी, जीएम टिहरी श्री सौ सिंह , अपर जिला निबंधक उत्तरकाशी श्री नरेन्द्र सिंह रावत जीएम उत्तरकाशी श्री एनएस भण्डारी, एआर पौड़ी वीके सुमन व जीएम पौड़ी कोटद्वार श्री मनोज कुमार, एआर व जीएम रुद्रप्रयाग, एआर व जीएम चमोली, एआर व जीएम उधमपुर सिंह नगर, एआर व जीएम नैनीताल, जीएम अल्मोड़ा, एआर व जीएम पिथौरागढ़, जीएम हरिद्वार श्री सीके कमल मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here