Site icon GAIRSAIN TIMES

गोल्डन कार्ड की दिक्कतें हो दूर, फ्रीज डीए हो बहाल, देहरादून उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन उत्तराखंड ने सीएम से मिल कर सौंपा ज्ञापन 

गोल्डन कार्ड की दिक्कतें हो दूर, फ्रीज डीए हो बहाल, देहरादून उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन उत्तराखंड ने सीएम से मिल कर सौंपा ज्ञापन

देहरादून।

उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन उत्तराखंड के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम तीरथ सिंह रावत से मिल कर ज्ञापन सौंपा। गोल्डन कार्ड की दिक्कतें दूर की जाएं। फ्रीज डीए को बहाल किया जाए। सीएम ने जल्द सभी मांगों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष प्रताप सिंह पंवार, प्रदेश महामंत्री पंचम सिंह बिष्ट ने कहा कि गोल्डन कार्ड में बहुत अधिक दिक्क्तें आ रही हैं। खामियों को दूर किया जाए। शासन ने एसीपी के तहत मिले लाभ की कटौती को बंद किया है। इसे बहाल किया जाए। महंगाई भत्ते की जो किस्ते फ्रिज की गई हैं, उन्हें बहाल किया जाए। सीएम ने आश्वासन दिया कि जल्द सभी कर्मचारी संगठनों से वार्ता का क्रम शुरू किया जाएगा। सभी लंबित मांगों का निस्तारण किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में सुनील दत्त कोठारी, पीएन नौटियाल, राजेंद्र बहुगुणा आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version