Site icon GAIRSAIN TIMES

पौड़ी में एनसीसी एकेडमी मसले को लेकर सरकार अपने फैसले पर अडिग

पौड़ी में एनसीसी एकेडमी मसले को लेकर सरकार अपने फैसले पर अडिग
हाईकोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर करेगी सरकार, सरकार के रुख से एनसीसी एकेडमी का पौड़ी में ही बनना तय
जीटी रिपोर्टर, देहरादून
पौड़ी में एनसीसी एकेडमी मसले को लेकर सरकार अपने फैसले पर अडिग है। सरकार हाईकोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर करेगी। सरकार के रुख से साफ है कि एनसीसी एकेडमी पौड़ी में ही बनेगी।
एनसीसी अकादमी को पौड़ी में स्थापित करने के अपने फैसले के पक्ष में सरकार हाईकोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल करेगी। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षीसुंदरम ने कहा कि अकादमी को टिहरी में बनाने के संबंध में विभाग ने हाईकोर्ट में कोई जवाब दाखिल नहीं किया है। न ही सरकार ने इस बाबत कोई निर्देश ही जारी किए। इस फैसले पर सरकार पुनर्विचार याचिका दाखिल कर सही तथ्यों को माननीय कोर्ट के समक्ष रखा जाएगा।
एनसीसी अकादमी को लेकर दायर एक जनहित याचिका को हाईकोर्ट ने निस्तारित किया है। सरकारी प्रतिनिधियों ने सरकार का जवाब रखते हुए कहा गया था कि अकादमी को शिफ्ट नहीं किया जा रहा है। अकादमी पौड़ी नहीं बल्कि टिहरी में ही बनेगी। सरकारी प्रतिनिधियों के जवाब के आधार पर हाईकोर्ट ने जनहित याचिका को निस्तारित कर दिया। इस पर सरकार सतर्क हुई। सरकार पहले ही एनसीसी अकादमी को पौडी में स्थापित करने का निर्णय कर चुकी है। देवाल में इसके लिए जमीन भी चिह्नित है।
बताया जा रहा है कि सरकार ने इस बाबत कोर्ट में कुछ कहा ही नहीं है। सरकारी प्रतिनिधियों की ओर से स्वयं ही इस बात को रख दिया गया। इस चूक को गंभीरता से लिया गया है। दोपहर शिक्षा सचिव ने बताया कि इस प्रकरण को लेकर महाधिवक्ता से बात की। अब इस प्रकरण को लेकर गलतफहमी पैदा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है।

Exit mobile version