सरकारी कर्मचारियों को यमुना कालोनी में जर्जर हॉल भवनों की जगह मिलेंगे शानदार फ्लैट, पीपीपी मोड पर होगा काम
देहरादून। यमुना कालोनी के जर्जर हाल सरकारी भवनों की जगह आने वाले समय में कर्मचारियों को शानदार फ्लैट मिलेंगे। सिंचाई विभाग की जमीन पर पीपीपी मोड में शानदार फ्लैट तैयार होंगे। इसके लिए सिंचाई विभाग ने कसरत शुरू कर दी है। जिन भवनों की स्थिति कुछ सही है, वहां तत्काल राहत को चार करोड़ की लागत से मरम्मत के काम कराए जाएंगे। पेयजल संकट दूर करने को दो करोड़ की लागत से दो नये ट्यूबवेल तैयार होंगे।
यमुना कालोनी के जर्जर हॉल भवनों का निरीक्षण करने पहुंचे सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि भवनों की स्थिति सुधारी जाए। उन्होंने जर्जर हॉल भवनों की स्थिति पर सख्त नाराजगी जताई। उन्होंने घरों के भीतर जाकर स्थिति का निरीक्षण किया। दीवारों पर सीलन, गिरते प्लास्टर पर उन्होंने नाराजगी जताई। तत्काल इस स्थिति में सुधार लाने के निर्देश दिए। कहा कि जो भवन पूरी तरह जर्जर हो चुके हैं, उनके स्थान पर नये भवन तैयार हों। इसके लिए पीपीपी मोड समेत सभी विकल्पों पर विचार करें। कहा कि जिन भवनों की मरम्मत हो सकती हो, उन्हें तत्काल ठीक किया जाए। कालोनी के ड्रेनेज, सीवरेज सिस्टम को दुरुस्त किया जाए। पार्क की स्थिति को सुधारा जाए। विधायक हरवंश कपूर ने गंदे नाले की समस्या के साथ ही सीवरेज सिस्टम पर जल्द कार्रवाई की मांग की। कहा कि भवनों की मरम्मत का काम भी जल्द पूरा किया जाए। इसमें देरी न की जाए। विभागाध्यक्ष सिंचाई विभाग मुकेश मोहन ने बताया कि यमुना कालोनी के जर्जर भवनों समेत दूसरे खाली स्थानों पर पीपीपी मोड पर बहुमंजिला आवास तैयार किए जाने की योजना है।