Site icon GAIRSAIN TIMES

पुरानी पेंशन का लाभ दे सरकार, बंद करे एनपीएस, राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने की मांग, आंदोलन की चेतावनी 

पुरानी पेंशन का लाभ दे सरकार, बंद करे एनपीएस, राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने की मांग, आंदोलन की चेतावनी

देहरादून।

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड ने पुरानी पेंशन बहाली जल्द से जल्द किए जाने की मांग की। संगठन की हुई ऑनलाइन बैठक में चेतावनी दी गई कि यदि सरकार के स्तर से देरी हुई, तो आंदोलन तेज होगा।
बैठक में प्रदेश महासचिव सीताराम पोखरियाल ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार कर्मचारियों की पुरानी पेंशन व्यवस्था, जीपीएफ व्यवस्था लागू करने की ओर ध्यान नहीं देती है, तो देश भर में साठ लाख कर्मचारियों को सड़कों पर उतरने को मजबूर होना पड़ेगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
बैठक में प्रांतीय कार्यकारिणी प्रेस सचिव कमलेश कुमार मिश्र, संगठन मंत्री अवधेश सेमवाल, जनपद अध्यक्ष हरिद्वार डॉ. एनके सैनी, प्रोफेसर बीपी पुरोहित, अजीत नेगी, मुरली मनोहर भट्ट, पीएस फर्स्वाण, अंकुश नौटियाल, जयदीप रावत, महासचिव नरेश भट्ट, योगिता पंत, रेनु डॉगला मौजूद रहे।

Exit mobile version