Site icon GAIRSAIN TIMES

ईएसआई कर्मचारियों के लिए सरकार का बड़ा ऐलान, श्रमिक, कर्मचारियों के परिजनों को मिलेगी राहत, निधन होने पर परिजनों को पेंशन की सुविधा 

ईएसआई कर्मचारियों के लिए सरकार का बड़ा ऐलान, श्रमिक, कर्मचारियों के परिजनों को मिलेगी राहत, निधन होने पर परिजनों को पेंशन की सुविधा

देहरादून।

सरकार ने ईएसआई कर्मचारियों के परिजनों को राहत दी है। किसी भी श्रमिक, कर्मचारी का निधन होने पर उसके अंतिम वेतन का 80 प्रतिशत आश्रित को पेंशन के रूप में भुगतान होगा।
श्रम मंत्री हरक सिंह रावत ने बताया कि सरकार ने पहले श्रमिकों का प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना इलाज कराने की व्यवस्था की। इसके तहत सभी प्राइवेट सूचीबद्ध अस्पतालों में निशुल्क इलाज की व्यवस्था की गई। अब श्रमिकों के परिजनों को राहत दी गई है। श्रमिक, कर्मचारी का निधन होने पर परिजन, आश्रित को अंतिम वेतन का 80 प्रतिशत पेंशन के रूप में भुगतान होगा। कहा कि सरकार लगातार श्रमिक कल्याण की दिशा में काम कर रही है। इसी दिशा में ये कदम उठाए गए हैं।

Exit mobile version