पॉवर जूनियर इंजीनियरों ने सरकार को याद दिलाया 4800 ग्रेड पे का लाभ देने का आश्वासन, एक जनवरी 2016 से मांगा लाभ
देहरादून।
पावर जूनियर इंजीनियर्स एसोसिएशन ने एक जनवरी 2016 से प्रारंभिक ग्रेड वेतन 4800 रुपये दिए जाने की मांग की। एसोसिएशन की बैठक में तय हुआ कि मांगों के निस्तारण को लेकर प्रदेश स्तर पर अभियान चलाया जाएगा। प्रदेश भर में पॉवर जूनियर इंजीनियरों को जागरुक किया जाएगा।
एसोसिएशन की ऑनलाइन बैठक में पहले केन्द्रीय महासचिव संदीप शर्मा ने नये प्रान्तीय पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। कहा कि 4800 ग्रेड पे की मांग के निस्तारण में अब देरी न की जाए। इसी के साथ जूनियर इंजीनियर से असिस्टेंट इंजीनियर पद पर प्रमोशन कोटा 58.33 प्रतिशत किया जाए। एसीपी को लेकर पूर्व की 9, 5, 5 वर्ष की व्यवस्था को लागू किया जाए। जेई से एई और एई से ईई के रिक्त पदों पर पदोन्नति की प्रक्रिया को पूरा किया जाए। जल्द देहरादून समेत सभी जिला कार्यकारणी का गठन कर एसोसिएशन को मजबूत किया जाएगा। तीन जनवरी तक एसोसिएशन प्रदेश भर में अपने सदस्यों के बीच जागरूकता अभियान चलाएगी।
यूपीसीएल, पिटकुल इकाई के प्रान्तीय महासचिव पवन रावत ने कहा कि लंबित मांगों के निस्तारण को लेकर दबाव तेज किया जाएगा। प्रान्तीय अध्यक्ष केडी जोशी ने कहा कि मांगों के निस्तारण को लेकर सभी को एकजुट होना होगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष बबलू सिंह ने कहा कि जो सदस्य अपना सदस्यता शुल्क अभी तक जमा नहीं कर पाएं हैं, वे 31 दिसम्बर तक अपना शुल्क ऑनलाइन अथवा ऑफ लाइन माध्यम से जमा कर सकते हैं। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि एसोसिएशन की जायज मांगों को पूरा करने हेतु केन्द्रीय कार्यकारणी द्वारा तय किये गए समस्त कार्यक्रमों में सभी पदाधिकारी एवं सदस्य सक्रियता से भागीदारी करेंगे। ऑनलाइन बैठक में प्रान्तीय पदाधिकारी आरपी नौटियाल, दीपक पाठक, अतुल कुमार, बबलू सिंह, सुधीर बडोनी, सुनील उनियाल, मनोज कंडवाल, आलोक चौहान, राजीव खर्कवाल, प्रमोद भंडारी, आरिफ अली, हनुमान सिंह रावत मौजूद रहे।