Site icon GAIRSAIN TIMES

जल स्रोतों का जीर्णोद्धार कर सुधारा जाएगा ग्राउंड वॉटर लेवल, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश 

जल स्रोतों का जीर्णोद्धार कर सुधारा जाएगा ग्राउंड वॉटर लेवल, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश

देहरादून।

मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने जल स्रोतों के जीर्णोद्धार में तेजी लाने के निर्देश। सचिवालय में हुई बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि वॉटरबॉडीज को पुनर्जीवीकरण को प्राथमिकता पर लेते हुए तेजी से कार्य किया जाए। कहा कि इससे जहां एक ओर ग्राउंड वाटर लेवल में सुधार होगा, वहीं दूसरी ओर रोजगार के साधन भी उपलब्ध होंगे। फॉरेस्ट लैंड के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी, कैम्पा एवं राजस्व भूमि हेतु आयुक्त, ग्रामीण विकास को नोडल आधिकारी बनाया जाए। इसके शीघ्र आदेश जारी किए जाएं। जिला स्तर पर सीडीओ को समन्वय अधिकारी के रूप में रखते हुए एडीएम एवं डीएफओ की समिति बनायी जाए। वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर एवं यूसैक अहमदाबाद द्वारा चिन्हित किए गए वैटलेंड्स की ग्राउंड ट्रुथिंग शीघ्र करवा ली जाए। इसके लिए पेयजल विभाग के माध्यम से प्राथमिकताएं तय करवाई जाएं। इस सम्बन्ध में ब्लॉक स्तर से कराए जाने वाले कार्यों का थर्ड पार्टी टेक्निकल ऑडिट जरूर कराया जाए। बैठक में अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार, सचिव राजस्व सुशील कुमार मौजूद रहे।

Exit mobile version