हरिद्वार अंडरग्राउंड बिजली लाइन का आज उद्घाटन, 301.22 करोड़ के प्रोजेक्ट में 965 किमी बिजली लाइन अंडरग्राउंड, स्ट्रीट लाइट की लाइनों समेत घरों तक पहुंचने वाली लाइन भी अंडरग्राउंड
देहरादून।
कुंभ क्षेत्र हरिद्वार में बिजली की लाइनों को अंडरग्राउंड किए जाने का काम पूरा हो गया है। बुधवार को इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन होगा। 301.22 करोड़ के प्रोजेक्ट से 965 किमी बिजली लाइनों को अंडरग्राउंड किया गया है।
बुधवार को केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री आरके सिंह और सीएम तीरथ सिंह रावत ऑनलाइन योजना का उद्घाटन करेंगे। इस प्रोजेक्ट में 33 केवी के 11 फीडरों की ओवरहेड बिजली लाइनों को अंडरग्राउंड किया गया। जो कि 143 किमी हैं। 11 केवि के 30 फीडर की 209 किमी लाइन, 155.72 एमवीए क्षमता के 774 ट्रांसफार्मर की लाइनों को भी अंडरग्राउंड किया गया। इसी तरह 75.78 एमवीए क्षमता के 242 ट्रांसफार्मर की एलटी ओवरहेड 613 किमी लाइनों को अंडरग्राउंड किया गया।
स्ट्रीट लाइट 4713 पोल की 440 वोल्ट की 139 किमी लाइनों को भी अंडरग्राउंड किया गया। 22501 बिजली उपभोक्ताओं की सर्विस केबिल को भ्ज्ञभ् 635 किमी अंडरग्राउंड किया गया। इससे हर की पैड़ी क्षेत्र में अंडरग्राउंड केबलिंग के बाद हरिद्वार शहर का लाइन लॉस पांच प्रतिशत कम हो जाएगा। जर्जर तारों के टूटने से होने वाले नुकसान नहीं होंगे। 33 और 11 केवी के फीडरों को आपस में रिंग मेन यूनिट से इंटरलिंक किए जाने से पॉवर सप्लाई सिस्टम भी सुधरा रहेगा। ओवरलोड की दिक्कत दूर होगी। बारिश, आंधी तूफान में भी सप्लाई बाधित नहीं होगी। सड़कों की चौड़ाई बढ़ेगी।