Site icon GAIRSAIN TIMES

हरीश रावत किसी को पनपने नहीं देते: हरक सिंह, कैबिनेट मंत्री हरक सिंह ने कांग्रेस महासचिव पर कसा तंज, आज तक सभी ने हरीश रावत से तंग आकर ही कांग्रेस छोड़ी

हरीश रावत किसी को पनपने नहीं देते: हरक सिंह, कैबिनेट मंत्री हरक सिंह ने कांग्रेस महासचिव पर कसा तंज, आज तक सभी ने हरीश रावत से तंग आकर ही कांग्रेस छोड़ी

देहरादून।

कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत पर गहरे तंज कसे। कहा कि हरीश रावत अपने आगे किसी को पनपने नहीं देते। जो व्यक्ति भी भविष्य में उनके लिए चुनौती बन सकता है, उसे वो आगे बढ़ने से रोक देते हैं। इसके लिए अपने दिल्ली के संपर्कों का सहारा लेते हैं।
हरक सिंह ने मीडिया से बातचीत में एक के बाद एक हरीश रावत पर करारे प्रहार किए। कहा कि आज कांग्रेस में एक बड़ा धड़ा हरीश रावत के खिलाफ है। जो उन्हें पसंद नहीं करता। कहा कि मैं 1980 के करीब पहले उनका बहुत सम्मान करता था। बाद में जब वो सीएम बने और एक कॉकस से घिर गए, तो मन खट्टा होता चला गया। कहा कि उनकी कभी वैसे हरीश रावत से बनी नहीं। क्योंकि वे रायता बहुत फैला देते थे। इसी वजह से लोग कांग्रेस से अलग होते चले गए।
कहा कि मैं तो मूलत: कांग्रेसी नहीं था, लेकिन सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, यशपाल आर्य समेत तमाम लोग कांग्रेसी होने के बाद भी कांग्रेस को छोड़ कर चले गए। इसके लिए सिर्फ हरीश रावत ही जिम्मेदार हैं। क्योंकि उन्होंने हमेशा उस आदमी को रोकने की कोशिश की, जो आगे बढ़ सकता था।

Exit mobile version