Site icon GAIRSAIN TIMES

उत्तराखंड में स्वास्थ्य महाकुंभ: सीएम धामी की पहल पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जाएगा “स्वास्थ्य पखवाड़ा” l

देहरादून :

उत्तराखंड में स्वास्थ्य महाकुंभ : सीएम धामी की पहल पर 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक मनाया जाएगा “स्वास्थ्य पखवाड़ा”

जन-जन तक पहुँचेगी मुफ्त जांच और उपचार सेवाएँ, मुख्यमंत्री धामी के विज़न को जनता का मिला समर्थन- श्याम अग्रवाल

मुख्यमंत्री का विज़न है कि उत्तराखंड का कोई भी नागरिक स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित न रहे- श्याम अग्रवाल

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तराखंड में 17 सितम्बर (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन) से लेकर आगामी 2 अक्टूबर (महात्मा गांधी जयंती) तक “स्वास्थ्य पखवाड़ा” मनाया जा रहा है। इस दौरान पूरे प्रदेश में गाँव-गाँव और वार्ड-वार्ड स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया जाएगा। सरकार का लक्ष्य है कि राज्य का कोई भी नागरिक प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित न रहे।

क्या-क्या होगा पखवाड़े में
इस स्वास्थ्य पखवाड़े के अंतर्गत राज्यभर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे :—

फ्री हेल्थ कैंप्स : ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे।

वार्ड एवं पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य जांच : ब्लड प्रेशर, शुगर, टीबी, कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों की प्रारंभिक स्क्रीनिंग की जाएगी।

महिला एवं बाल स्वास्थ्य पर विशेष फोकस : गर्भवती महिलाओं की जांच, पोषण संबंधी परामर्श और बच्चों के टीकाकरण की सुविधाएँ सुनिश्चित होंगी।

जन-जागरूकता अभियान : स्कूलों, ग्राम सभाओं और नगर क्षेत्रों में स्वास्थ्य जागरूकता रैलियाँ और कार्यशालाएँ आयोजित होंगी।

नशा मुक्ति एवं मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष सत्र : युवाओं और समाज के विभिन्न वर्गों को स्वास्थ्य के इन पहलुओं पर जागरूक किया जाएगा।

श्याम अग्रवाल ने की सीएम धामी की सराहना
इस अवसर पर श्याम अग्रवाल, उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री), उत्तराखंड आवास सलाहकार परिषद ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार ने जनहित में एक ऐतिहासिक पहल की है। ‘स्वास्थ्य महाकुंभ’ जैसे अभियान से न केवल लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ेगी बल्कि आम जनता नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्रों से मुफ्त जांच और उपचार की सुविधा भी आसानी से प्राप्त कर सकेगी। मुख्यमंत्री का विज़न है कि उत्तराखंड का कोई भी नागरिक स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित न रहे और यही इस पखवाड़े का मुख्य उद्देश्य है।

जनता से अपील
श्याम अग्रवाल, उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री), उत्तराखंड आवास सलाहकार परिषद ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि वे इस दौरान चल रहे सभी स्वास्थ्य शिविरों, जांच-उपचार अभियानों और जागरूकता कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लें और अपने परिवार व समुदाय को भी इसमें शामिल होने के लिए प्रेरित करें।

Exit mobile version