Site icon GAIRSAIN TIMES

त्रिवेंद्र सरकार में आयुष मिशन से संभाला जा रहा हेल्थ सिस्टम, आयुष विभाग में विकास को उठाए कई अहम कदम 

त्रिवेंद्र सरकार में आयुष मिशन से संभाला जा रहा हेल्थ सिस्टम, आयुष विभाग में विकास को उठाए कई अहम कदम

गैरसैंण।

राज्य में आयुष मिशन के तहत दस विभिन्न योजनाओं पर काम चल रहा है। विधायक धन सिंह नेगी ने आयुष मिशन से जुड़ी व्यवस्थाओं पर सवाल किया। आयुष मंत्री हरक सिंह रावत ने बताया कि आयुष मिशन के तहत स्कूल हेल्थ कार्यक्रम, आशा, एएनएम प्रशिक्षण कार्यक्रम, पब्लिक हैल्थ आउटरीच कार्यक्रम, स्वच्छता एक्शन प्लान, हर्बल गार्डन, योग एवं वैलनेस केंद्र, 50 बेड का आयुष अस्पतालों की स्थापना, पिरान कलियर जिला हरिद्वार में यूनानी कालेज का निर्माण, आयुष शिक्षण संस्थान निर्माण कार्यों एवं उपकरणों को अनुदान दिया जा रहा है। राजकीय आयुर्वेदिक फार्मेसी, राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशाला का सुदृढ़ीकरण किया गया। औषधीय पादप को भी अनुदान दिया जा रहा है। आयुष्मान भारत योजना के तहत 2020-21 में 70 हेल्थ वेलनेस सेंटर(60 आयुर्वेद, 10 होम्योपैथ) की स्थापना को आयुष मंत्रालय केंद्र ने पहली किश्त के रूप में 50 प्रतिशत बजट के रूप में 328.24 लाख जारी किए गए। 281.34 लाख सम्बंधित केंद्रों को अवमुक्त भी किए जा चुके हैं।

Exit mobile version