Site icon GAIRSAIN TIMES

मुसीबत में फंसेंगे गोल्डन फॉरेस्ट की जमीन पर घर बनाने वाले

जीटी रिपोर्टर, देहरादून
देहरादून शहर में गोल्डन फॉरेस्ट की जमीनों पर अवैध रूप से घर बनाने वालों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी होने वाली है। ऐसे लोगों को अब इन जमीनों को छोड़ना होगा। जिला प्रशासन इन जमीनों से अवैध कब्जों को ध्वस्त कराने जा रहा है। इसके लिए आमवाला उपरला, डांडा लखौंड और डांडा नूरीवाला में प्रशासन ध्वस्तीकरण अभियान चलाएगा।
प्रशासन ने एसडीएम सदर गोपाल बिनवाल के नेतृत्व में छह अफसरों की एक कमेटी बनाई है। ये कमेटी जल्द देहरादून शहर की सरकारी जमीनों पर हुए अवैध कब्जों की पैमाइश कर उन्हें ध्वस्त करेगी। जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव की ओर से बनाई गई समिति को 18 ऐसे रकबों की पड़ताल करनी है, जहां इन रकबों पर लोग अवैध कब्जा जमाए बैठे हैं। इन क्षेत्रों में कब्जा हटाकर प्रशासन अपने कब्जे में लेगा। डीएम देहरादून ने जल्द कार्रवाई पूरी कर कार्रवाई का ब्यौरा तलब किया है।

इन पर है अवैध कब्जे हटाने का जिम्मा
एसडीएम सदर समिति के अध्यक्ष होंगे। वहीं तहसीलदार सदर, सर्वे नायब तहसीलदार सदर, क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक, सर्वे कानूनगो और क्षेत्रीय लेखपाल को सदस्य बनाया गया है।

Exit mobile version