राज्य में एलईडी ग्राम लाईट के तैयार होंगे हब
देहरादून।
सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि एलईडी ग्राम लाईट योजना में जिन स्थानों पर प्रोडक्शन शुरू हो चुका है। वहां सीडीओ समेत विभागीय अधिकारी महिला स्वयं सहायता समूहों को पेश आ रही समस्याओं की जानकारी लें। उनका तत्काल हल निकालें। इसके लिए राज्य में कुछ क्षेत्र हब के रूप में विकसित करने होंगे। एलईडी ग्राम लाईट योजना के लिए महिला स्वयं सहायता समूहों को उचित प्रशिक्षण देने के साथ रॉ मैटेरियल एवं सप्लाई चेन की व्यवस्था करनी होगी। स्थानीय स्तर पर लोगों की आय में वृद्धि को सुनियोजित तरीके से काम करने होंगे। त्योहारों को देखते हुए स्थानीय स्तर पर बनाये गये उपकरणों की मार्केंटिंग को स्वयं सहायता समूहों को सहयोग दिया जाए।