Site icon GAIRSAIN TIMES

आईडीपीएल ऋषिकेश स्पेशल टूरिज्म जोन के रूप में होगा विकसित, केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने सीएम तीरथ रावत के अनुरोध पर दी स्वीकृती, 600 एकड़ में बनेंगे बायोडायवर्सिटी पार्क, इन्टरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, रिजार्ट, होटल, वैलनेस सेंटर 

आईडीपीएल ऋषिकेश स्पेशल टूरिज्म जोन के रूप में होगा विकसित, केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने सीएम तीरथ रावत के अनुरोध पर दी स्वीकृती, 600 एकड़ में बनेंगे बायोडायवर्सिटी पार्क, इन्टरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, रिजार्ट, होटल, वैलनेस सेंटर

देहरादून।

आईडीपीएल ऋषिकेश स्पेशल टूरिज्म जोन के रूप में विकसित होगा। केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने सीएम तीरथ सिंह रावत के अनुरोध पर योजना को स्वीकृति दी।
इस योजना में आईडीपीएल ऋषिकेश में 600 एकड़ में बायोडायवर्सिटी पार्क, इन्टरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, रिजार्ट, होटल, वैलनेस सेंटर बनाए जाने प्रस्तावित हैं। केन्द्रीय पर्यटन मंत्री प्र“ाद पटेल ने राज्य सरकार के इस प्रोजेक्ट की सराहना करते हुए इसे अन्य राज्यों के लिए भी अनुकरणीय बताया। उन्होंने कहा कि आगे जाकर इसकी फंडिंग भारत सरकार के स्तर से होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रसाद योजना के अंतर्गत गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में तीर्थयात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाए जाने के लिए डीपीआर भी केंद्र को भेजी गई है। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से उक्त प्रस्तावों को जल्द स्वीकृत किए जाने का अनुरोध किया। इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगले सप्ताह तक प्रसाद योजना में 50 करोड़ की स्वीकृति दे दी जाएगी। फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट अल्मोड़ा का काम दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि इसके लिए जरूरी बजट तत्काल स्वीकृत किया जाएगा।
नमामि गंगे के अर्थ-गंगा में ऋषिकेश को भी शामिल करने की संस्तुति की गई। केंद्रीय राज्य मंत्री ने सीएम को कहा कि उत्तराखण्ड में पर्यटन विकास के लिए पर्यटन मंत्रालय द्वारा हर सम्भव सहयोग दिया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य सचिव ओमप्रकाश, सचिव राधिका झा, दिलीप जावलकर, शैलेश बगोली व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version