गंगा में बिना ट्रीटमेंट पानी गया, तो होगी कार्रवाई
देहरादून। गंगा में ड्रेनेज का गंदा पानी गया, तो कार्रवाई होगी। मंगलवार को राज्य स्तरीय गंगा समिति की बैठक में मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने कार्रवाई के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने देवप्रयाग, गंगोत्री, बदरीनाथ में भी सेप्टेज मैनेजमेंट की कार्रवाई को भी कहा। उन्होंने कहा कि जिन नगरों में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की व्यवस्था नहीं है उनमें सॉलिड वेस्ट के लिये ट्रांसपोर्टेशन एवं प्रोसेसिंग की कार्रवाई शीघ्र पूरी की जाय। उन्होंने पुराने कूड़े को प्रोसेसिंग कर उसके निस्तारण की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने प्रदेश की नदियों में सफाई व्यवस्था बनाये रखने तथा जनपद गंगा समितियों की बैठक नियमित रूप से आयोजित करने के निर्देश टिहरी, उत्तरकाशी, पौड़ी, रूद्रप्रयाग, चमोली, हरिद्वार के जिलाधिकारियों को दिये, तथा उनकी समस्याओं को भी सुना। बैठक में प्रमुख सचिव आनंद वर्धन,सचिव नितेश झा, अपर सचिव उदयराज, पीसीबी के सदस्य सचिव एसपी सुबुद्धि भी मौजूद रहे।