Site icon GAIRSAIN TIMES

आईएमए ने बाबा रामदेव को दी बहस की चुनौती, पूछा किन एलोपैथी अस्पतालों में मरीजों को दी गईं पंतजलि की दवाएं, पैनल डिस्कसन के लिए बाबा रामदेव को दी गई आईएमए की ओर से चुनौती 

आईएमए ने बाबा रामदेव को दी बहस की चुनौती, पूछा किन एलोपैथी अस्पतालों में मरीजों को दी गईं पंतजलि की दवाएं, पैनल डिस्कसन के लिए बाबा रामदेव को दी गई आईएमए की ओर से चुनौती

देहरादून।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन उत्तराखंड ने बाबा रामदेव को बहस के लिए चुनौती दी है। बाबा रामदेव से पूछा है कि वो बताएं की किन एलोपैथी अस्पतालों में इलाज को पंतजलि की दवाएं दी गई हैं। आईएमए ने सार्वजनिक रूप से पैनल डिस्कसन के साथ बहस की चुनौती दी है।
बाबा रामदेव और आईएमए का विवाद लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। बाबा रामदेव की ओर से एलोपैथी को चुनौती देने के बाद लगातार आईएमए आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं। शुक्रवार को उत्तराखंड आईएमए की ओर से दो पत्र बाबा रामदेव को भेजे गए हैं। एक पत्र अस्पतालों की सूची मांगी गई है। कहा गया कि बाबा रामदेव ने एक टीवी डिबेट में दावा किया कि कई एलोपैथी अस्पतालों में पंतजलि की दवाओं से मरीज ठीक हुए। आईएमए ने ऐसे अस्पतालों के नाम मांगे है।
दूसरे पत्र में आईएमए ने कहा कि है कि बाबा रामदेव पंतजलि का एक पैनल तैयार कर लें। आईएमए का पैनल बहस को तैयार है। हर बिंदुओं पर जवाब दिया जाएगा। बाबा रामदेव ने जो 25 सवाल पूछे हैं, उनका भी जवाब दिया जाएगा। आईएमए हर स्तर पर बहस को तैयार है। अब रामदेव बताएं कि वो कब बहस के लिए तैयार हैं।

रामदेव को पत्र लिख कर अस्पतालों की जानकारी मांगी गई है। जहां उन्होंने दावा किया है कि यहां एलोपैथी अस्पतालों में पंतजलि की दवाओं से इलाज हुआ है। इसके साथ ही उन्हें सार्वजनिक स्थल पर मीडिया की मौजूदगी में बहस के लिए भी कहा गया है।
अजय खन्ना, सचिव आईएमए

Exit mobile version