Site icon GAIRSAIN TIMES

केदारनाथ में जरूरतमंद श्रद्धालुओं को 24 घंटे मिलेगी ऑक्सीजन की सुविधा, स्वास्थ्य विभाग ने तैयार किया प्रस्ताव 

केदारनाथ में जरूरतमंद श्रद्धालुओं को 24 घंटे मिलेगी ऑक्सीजन की सुविधा, स्वास्थ्य विभाग ने तैयार किया प्रस्ताव

देहरादून।

केदारनाथ में जरूरतमंद श्रद्धालुओं को 24 घंटे ऑक्सीजन की सुविधा मिल पाएगी। इससे उनके इलाज में सहूलियत होगी। स्वास्थ्य विभाग ने केदारनाथ में हाइपरबेरिक ऑक्सीजन चैंबर स्थापित करने के लिए महानिदेशालय को प्रस्ताव भेजा है। साथ ही पैदल मार्ग से धाम तक संचालित होने वाली एमआरपी में भी यात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। केदारनाथ में सिर्फ 57 फीसदी ऑक्सीजन मौजूद है, जिस कारण यात्राकाल में बाबा के दर्शन के लिए देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को सांस लेने में दिक्कत, सिरदर्द, रक्तचाम बढ़ना, सीने में दर्द, चक्कर आना, बेहोशी जैसी दिक्कतें होती हैं।
बीते नौ वर्षों में हृदयघात से केदारनाथ यात्रा में 350 से अधिक श्रद्धालुओं की मौत भी हो चुकी है। इन शारीरिक समस्याओं से पीड़ित श्रद्धालुओं को धाम में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऑक्सीजन सुविधा मुहैया कराई जाएगी। जिससे पीड़ितों का तत्काल उचित इलाज हो सके। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा हाइपरबेरिक ऑक्सीजन चैंबर स्थापित किया जाएगा। सीएमओ कार्यालय द्वारा हाइपरबेरिक ऑक्सीजन चैंबर की उपलब्धता के लिए निदेशालय को प्रस्ताव भेजा गया है। साथ ही विभाग द्वारा केदारनाथ अस्पताल में जनरेटर भी स्थापित किया जाएगा, जिससे बिजली गुल होने पर इमरजेंसी सेवाओं के संचालन में दिक्कत न हो।

क्या होता है हाइपरबारिक ऑक्सीजन चैंबर
हाइपरबेरिक ऑक्सीजन चैंबर बड़े गद्दे के आकार का होता है, जिसके एक कोने पर एक बड़ा वॉल्ब लगा होता है। इसमें समुद्रतल के वायुदाब के सापेक्ष इस पर पंप से सामान्य हवा भरी जाती है। इसके बाद पीड़ित मरीज को वॉल्ब के अंदर लिटा दिया जाता है, जिससे उसका रक्तचाप, धड़कने व अन्य फेफड़ों में रक्त का प्रवाह सामान्य होने लगता है।

Exit mobile version