बिजली के इस निगम में प्रोत्साहन राशि, उपनल कर्मचारियों ने सभी को लाभ देने की उठाई मांग
देहरादून।
यूजेवीएनएल कर्मचारियों को दीवाली का एडवांस तोहफा दिया गया है। निगम मैनेजमेंट ने प्रोत्साहन राशि के आदेश कर दिए हैं। नियमित कर्मचारी को दस हजार और आउटसोर्स को पांच हजार रुपये मिलेंगे। जल विद्युत निगम लिमिटेड के कर्मचारियों को इस वर्ष प्रोत्साहन राशि देने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस वर्ष नियमित कर्मचारियों को दस हजार रुपये और आउटसोर्स कर्मचारियों को पांच हजार रुपये प्रोत्साहन राशि मिलेगी। पहले 25 हजार रुपये से लेकर 50 हजार रुपये तक की प्रोत्साहन राशि मिलती थी।
इस वर्ष कोरोना के कारण प्रोत्साहन राशि कुछ कम की गई है। विधुत संविदा कर्मचारी संगठन ने यूजेवीएनएल की तरह यूपीसीएल और पिटकुल में भी कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि देने की मांग की। अध्यक्ष विनोद कवि ने कहा कि जब बिजली पैदा करने वाला निगम मुनाफे में है, तो बिजली बेचने वाला कैसे घाटे में रह सकता है। सबसे अधिक जोखिम में पॉवर सप्लाई वाले कर्मचारी काम करते हैं। ऐसे में जल्द सभी कर्मचारियों, उपनल कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि का लाभ दिया जाए।