Site icon GAIRSAIN TIMES

गैरसैंण के विकास पर बढ़ते त्रिवेंद्र सरकार के बढ़ते कदम, गैरसैंण आईटीआई को 4.89 करोड़ को मंजूरी 

गैरसैंण के विकास पर बढ़ते त्रिवेंद्र सरकार के बढ़ते कदम, गैरसैंण आईटीआई को 4.89 करोड़ को मंजूरी

देहरादून।

मुख्य सचिव ओम प्रकाश की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गैरसैंण के सम्बन्ध में उच्च अधिकार प्राप्त समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान, समिति द्वारा राजकीय आईटीआई, गैरसैंण के निर्माण कार्य के पुनरीक्षित आगणन लागत रू 489.39 लाख के कार्यों को स्वीकृति दी गई।
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में वर्तमान एवं भविष्य की आवश्यकताओं के देखते हुए कोर्सेज चलाए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि राजकीय आईटीआई गैरसैंण में स्मार्टफोन टेक्नीशियन, कंप्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्क प्रोग्रामिंग सहित मैकेनिक ऑटो इलेक्ट्रीशियन एंड इलेक्ट्रिकल जैसे कोर्सेज शुरू किए जाएं।
मुख्य सचिव ने कहा कि आईटीआई में ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम होने चाहिए जो वर्तमान एवं भविष्य की आवश्यकता के अनुरूप हों और जिनसे युवाओं को तुरन्त रोजगार मिल सके। इस अवसर पर सचिव श्रीमती सौजन्या एवं श्री एस.ए. मुरुगेशन सहित समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे

Exit mobile version