Site icon GAIRSAIN TIMES

स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देगा इंडिया ट्रेवल मार्ट, इंडिया ट्रेवल मार्ट का 12 मार्च से देहरादून में आयोजन 

स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देगा इंडिया ट्रेवल मार्ट, इंडिया ट्रेवल मार्ट का 12 मार्च से देहरादून में आयोजन

देहरादून।

उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद देहरादून में तीन दिवसीय इंडिया ट्रेवल मार्ट का आयोजन करेगा। आयोजन 12 से 14 मार्च तक होगा। ये तीन दिवसीय कार्यक्रम एक भारत, श्रेष्ठ भारत, देखो अपना देश’’ थीम पर आधारित है। इसका उद्देश्य लोगों को एक साथ लाना और घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देना है।
उत्तराखंड पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा, ‘‘इंडिया ट्रैवल मार्ट का उद्देश्य कोरोना के समय में घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देना और लोगों को विभिन्न प्रकार के टूरिज्म पैकेज के बारे में जानकारी देना है। जो लोग पिछले 9 महीनों से अपने घरों में बंद हैं, वे बाहर निकलने और यात्रा करने को बेहद उत्सुक हैं। यह उनकी यात्रा को सफल बनाने में मदद करेगा जो सुखद, तनाव-मुक्त और सबसे महत्वपूर्ण सुरक्षित होगी। यह आयोजन उन सभी के लिए खुला है जो पहले आओ पहले पाओ की सेवा के अधीन हैं।
इंडिया ट्रैवल मार्ट के बारे में अधिक जानकारी देते हुए प्रबंध निदेशक आईटीएम अजय गुप्ता ने कहा, तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन 12 मार्च को सांय साढ़े चार बजे होगा। प्रदर्शनी का आयोजन सुबह होगा। जो सभी लोगों के लिए 14 मार्च तक खुली रहेगी। इस कार्यक्रम में प्रजेन्टेशन, समिट और बैठकें आयोजित होंगी। इसमें देश भर के ट्रैवल एजेंट्स और एसोसिएशन सक्रिय रूप से प्रतिभाग करेंगे।

Exit mobile version