Site icon GAIRSAIN TIMES

अंतर्राष्ट्रीय डिजाइन संवारेंगे टिहरी झील की सूरत, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने टिहरी झील को वर्ल्ड क्लास डेस्टिनेशन बनाने को विश्व प्रसिद्ध डिजाईनरों की सहायता लेने के दिए निर्देश

अंतर्राष्ट्रीय डिजाइन संवारेंगे टिहरी झील की सूरत, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने टिहरी झील को वर्ल्ड क्लास डेस्टिनेशन बनाने को विश्व प्रसिद्ध डिजाईनरों की सहायता लेने के दिए निर्देश

देहरादून।

अंतर्राष्ट्रीय डिजाइन टिहरी झील की सूरत संवारने का काम करेंगे। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने टिहरी झील को वर्ल्ड क्लास डेस्टिनेशन बनाने को विश्व प्रसिद्ध डिजाईनरों की सहायता लेने के निर्देश दिए।
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने सोमवार को उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद की 20 वीं बोर्ड बैठक में अफसरों को इसके लिए निर्देश दिए। गढ़ीकैंट स्थित परिषद मुख्यालय में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि टिहरी झील में ट्रेकिंग सेंटरों में फूट मसाज सेंटर स्थापित किए जाएं। अफसरों निर्देश दिए कि साक सर्किट, भगवती सर्किट, शैव सर्किट, नागराजा सर्किट, महासू सर्किट, गोयल देवता सर्किट पर टूरिज्म बुकलेट बनाई जाए। दीवा का डांडा, नीलकंठ, भरवगढ़ी में रोपवे बनाए जाएं।
पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि पर्यटन विभाग अन्तर्राष्ट्रीय कन्वेशन सेंटर तथा वेलनेस सिटी तैयार करवा रहा है। भूमि का सर्वे पूर्व में करवा लिया गया है। देहरादून से मसूरी रोपवे परियोजना को पीपीपी मोड़ पर विकसित किये जाने एवं आनन्द वन समाधि के निकट पार्किंग के पीपीपी मोड पर संचालन को भी बोर्ड ने अपना अनुमोदन दिया। जानकी चट्टी रोप वे परियोजना के डिजाइन के आधार पर पीपीपी मोड में विकसित किये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी शासन ने दे दी है। इस पर शासन स्तर से अनुमोदन मिल गया है। वर्तमान में पोल शिफ्टिंग, ईएफसी की कार्यवाही चल रही है। पर्यटक आवास गृहों एवं अन्य पर्यटन विकास की योजनाओं को भूमि जुटा कर विभाग के नाम भूमि हस्तान्तरित की जाए। कहा कि पर्यटन विभाग में एडवेंचर विंग का गठन हो गया है। यहां अधिकारियों की कमी को देखते हुए नया ढांचा तैयार कर प्रस्ताव पास कराया गया।
बैठक में पौड़ी के पोखड़ा तथा बीरोंखाल में निर्माणाधीन पर्यटक आवास गृहों के अधूरे निर्माण पर कर्मचारियों की जवाबदेही तय किए जाने के निर्देश दिए गए। पर्यटक आवास गृह को मंजूर बजट की शेष राशि जल्द जारी किए जाने के निर्देश दिए गए। अपर निदेशक पयर्टन पूनम चंद ने मुख्यालय व जिला कार्यालयों में खाली पदों को भरने को नये ढांचे का प्रस्ताव रखा। इसे बोर्ड ने स्वीकार किया। एमडी केएमवीएन रोहित मीणा ने केएमवीएन और जीएमवीएन के एकीकरण का प्रस्ताव रखा गया। बैठक में अपर सचिव विनोद यादव, नवदीप जोशी, रजनीश कौशिक, विजय बिष्ट, नितिन राणा मौजूद रहे।

Exit mobile version