Site icon GAIRSAIN TIMES

अध्यक्ष दीपक जोशी के खिलाफ जांच निरस्त करने का वादा निभाए सरकार 

अध्यक्ष दीपक जोशी के खिलाफ जांच निरस्त करने का वादा निभाए सरकार

देहरादून।

उत्तराखंड जनरल ओबीसी इम्प्लाईज एसोसिएशन ने अध्यक्ष दीपक जोशी के खिलाफ हो रही जांच को निरस्त किए जाने की मांग की। एसोसिएशन ने सरकार से आश्वासन पूरा करने की मांग की।
एसोसिएशन की ऑनलाइन वेबिनार में एसोसिशन की नई वेबसाइट का भी उद्घाटन किया गया। अधिक से अधिक लोगों को साथ जोड़ने को सदस्यता अभियान शुरू किए जाने पर जोर दिया गया। महासचिव वीरेंद्र सिंह गुसाईं ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी के खिलाफ उत्पीड़न की कार्रवाई को जल्द बंद किया जाए। जब सरकार आश्वासन दे चुकी है कि जल्द जांच का आदेश निरस्त कर दिया जाएगा, तो क्यों इसमें समय लिया जा रहा है। कहा कि यदि जल्द विधिवत तरीके से पूरे प्रकरण का पटाक्षेप नहीं किया गया, तो कर्मचारी दोबारा प्रदेश स्तर पर आंदोलन को विवश होंगे।
एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक जोशी ने नई वेबसाइट का अधिक से अधिक प्रचार किए जाने पर जोर दिया। कहा कि सदस्यता अभियान को भी तेज किया जाए। वेबीनार से प्रांतीय कार्यकारिणी के साथ ही सभी जिलाध्यक्ष, जिला सचिव व अन्य पदाधिकारी भी जुड़े। इनमें मुकेश ध्यानी, मुकेश बहुगुणा, शंकर पाठक, मोहन जोशी, विक्रम सिंह झिंक्वाण, राकेश भट्ट, देवेंद्र रावत, सीताराम पोखरियाल, जसपाल रावत, संजय नेगी, मोहन राठौर, रमेश जोशी, धीरेंद्र कुमार, दिगंबर फुलेरिया, केसी मिश्र, विजेंद्र लुंठी, भूपेंद्र प्रकाश, सुरेंद्र सोन, सीएल असवाल, राजेंद्र सिंह चौहान, डीएस सरियाल, अमित रंजन, चंद्रशेखर, बीएस भंडारी, विक्रम रावत आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version