Site icon GAIRSAIN TIMES

शहरों में लीजिए सिर्फ 100 रुपये में पानी का कनेक्शन, 100 वर्ग मीटर से कम भूमि पर मकान बनाने वालों को भी jiराहत, पानी के कनेक्शन को नहीं करना होगा आठ हजार तक का महंगा भुगतान 

शहरों में लीजिए सिर्फ 100 रुपये में पानी का कनेक्शन, 100 वर्ग मीटर से कम भूमि पर मकान बनाने वालों को भी राहत, पानी के कनेक्शन को नहीं करना होगा आठ हजार तक का महंगा भुगतान

देहरादून।

राज्य में राज्य में बीपीएल समेत अन्य गरीबों को महज 100 रुपये में पानी का कनेक्शन दिया जाएगा। जो लोग 100 वर्ग मीटर से कम भूमि पर मकान बनाएंगे या कनेक्शन लेंगे, वे 100 रुपये में कनेक्शन ले सकते हैं। जबकि पहले इसी कनेक्शन के लिए उन्हें आठ हजार रुपये तक खर्च करने पड़ते थे। कैबिनेट के इस फैसले का लाभ मलिन बस्तियों में रहने वाली लाखों की आबादी के साथ ही अपना छोटा सा नया आशियाना तैयार करने वालों को भी मिलेगा।
इस योजना का लाभ सामान्य संवर्ग के साथ ही एससी एसटी लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा। पेयजल कनेक्शन देने को लेकर राज्य में मौजूदा व्यवस्था के तहत अभी एससी एसटी को शहरी क्षेत्र में पानी का कनेक्शन 1000 रुपये में मिलता है। जबकि सामान्य संवर्ग के लोगों को 200 वर्ग मीटर भूमि पर भवन के लिए पानी का कनेक्शन लेने पर आठ हजार रुपये चुकाने होते हैं। भले ही मकान बनाने वाला का आर्थिक स्तर कैसा भी हो। जिन लोगों के पुराने घर हैं, उन्हें भी अपना पेयजल कनेक्शन नियमित कराने में आसानी होगी। कैबिनेट के इस फैसले का लाभ मलिन बस्तियों के साथ ही देहरादून, हरिद्वार, यूएसनगर, नैनीताल समेत पहाड़ के जिलों में गांव से शहरी क्षेत्र में आकर मकान बनाने वालों को भी मिलेगा।
राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में पहले ही जल जीवन मिशन के तहत एक रुपये में पानी का कनेक्शन दिया जा रहा है। ऐसे में अब पूरा राज्य ही सस्ती दर पर पानी का कनेक्शन देने के मामले में कवर हो गया है। आम गरीब आदमी को पानी के कनेक्शन के लिए अब परेशान न होना होगा।
कैबिनेट के इस फैसले से जल संस्थान को सालाना 60 करोड़ के करीब का नुकसान होगा। क्योंकि जल संस्थान कुल सालाना 230 करोड़ के राजस्व में 25 प्रतिशत राजस्व इन्हीं नये कनेक्शन से वसूलता है। सरकार पहले ही ग्रामीण क्षेत्रों में एक रुपये में पानी का कनेक्शन देने की घोषणा कर चुकी है। अब शहरी गरीबों को 100 रुपये में मिलने का असर सालाना राजस्व पर पड़ेगा।

Exit mobile version