Site icon GAIRSAIN TIMES

जल जीवन मिशन में आएगी तेजी, कैबिनेट ने 97 पदों को दी है मंजूरी, स्टाफ की कमी होगी दूर 

जल जीवन मिशन में आएगी तेजी, कैबिनेट ने 97 पदों को दी है मंजूरी, स्टाफ की कमी होगी दूर

देहरादून।

जल जीवन मिशन के लक्ष्यों को पूरा करने में अब और अधिक तेजी आएगी। लक्ष्यों को पूरा करने में पेश आ रही स्टाफ की कमी को दूर किया जा रहा है। इसके लिए कैबिनेट ने 97 पदों को मंजूरी दी है।
पेयजल विभाग की ओर से कैबिनेट के समक्ष कुल 114 पदों को मंजूरी देने का प्रस्ताव रखा गया था। हालांकि मंजूरी सिर्फ 97 पदों की ही मिल पाई। इसमें जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर समेत तमाम दूसरे पदों को शामिल किया गया है। राज्य में दिसंबर 2021 तक हर हाल में हर घर को नल से जोड़ा जाना है। देहरादून, बागेश्वर जिले में तो काम काफी हद तक पूरा भी हो गया है। बावजूद इसके अभी पहाड़ी जिलों और हरिद्वार, यूएसनगर में काफी काम होना बाकि है।
पेयजल निगम और जल संस्थान के मौजूदा स्टाफ में ये लक्ष्य पूरे होने मुश्किल नजर आ रहे थे। दोनों ही पेयजल एजेंसियों में स्टाफ की बड़ी कमी है। इसी कमी को दूर किए जाने को पेयजल एजेंसियां लंबे समय से मांग कर रही थी। अब जल जीवन मिशन के जरिए उनकी स्टाफ की कमी की समस्या अब जाकर दूर हो पाई है।’

Exit mobile version