त्रिवेंद्र सरकार पहुंचाएगी दिसंबर 2021 तक हर घर पानी का कनेक्शन, सीएम ने अफसरों को कसा, लापरवाही पर कार्रवाई को रहें तैयार
देहरादून।
जल जीवन मिशन में पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ से उत्साहित त्रिवेंद्र रावत सरकार दिसंबर 2021 तक राज्य के हर घर तक पानी का कनेक्शन पहुंचाएगी। स्कूल, आंगनबाड़ी तक 100 दिनों के भीतर पेयजल पहुंचाया जाएगा। सीएम त्रिवेंद्र रावत ने सभी जिलाधिकारियों को जल जीवन मिशन प्रोजेक्ट को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखने के निर्देश दिए। साफ किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो।
सीएम त्रिवेंद्र रावत ने जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए सभी जिलाधिकारियों को मिशन मोड पर काम करने के निर्देश दिए। अफसरों को प्रतिदिन के अनुसार लक्ष्य तय कर काम करने के निर्देश दिए। सीएम आवास में विडियो कांफ्रेंस में हुई समीक्षा बैठक में सीएम ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए लक्ष्य तय समय पर पूरे किए जाएं। प्रतिदिन के अनुसार लक्ष्य तय किए जाएं। हर डीएम के पास शाम तक ये सूचना होनी चाहिए कि उनके जिले में उस दिन कितने घरों को पानी का कनेक्शन दिया गया। इसकी सूचना से शासन को भी नियमित रूप से दी जाए। पेयजल की उपलब्धता और इसकी गुणवत्ता भी सुनिश्चित की जाए। तत्काल विलेज एक्शन प्लान तैयार किए जाएं।
सीएम ने कहा कि दो अक्टूबर से 100 दिनों के अंदर सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में पानी का कनेक्शन दिया जाए। इसे लेकर किसी भी स्तर पर लापरवाही बरती गई, तो सख्त कार्रवाई होगी। हर घर तक हर हाल में दिसम्बर 2021 तक पानी का कनेक्शन पहुंचाया जाए। सचिव पेयजल नीतेश झा ने बताया कि प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत चार माईलस्टोन निर्धारित किए गए हैं। पहले माईल स्टोन के तहत लक्ष्य को और भी कम समय में हासिल करने की योजना है। बैठक में सचिव वित्त अमित नेगी, आशीष जोशी समेत सभी जिलाधिकारी, सीडीओ और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।