Site icon GAIRSAIN TIMES

पेंशनर्स को राशिकरण की सुविधा देने की तैयारी, जल निगम बोर्ड से परिचालन के माध्यम से मंजूर कराया जा रहा है प्रस्ताव, मैनेजमेंट ने 26 फरवरी के प्रस्तावित आंदोलन को वापस लेने की मांग की 

पेंशनर्स को राशिकरण की सुविधा देने की तैयारी, जल निगम बोर्ड से परिचालन के माध्यम से मंजूर कराया जा रहा है प्रस्ताव, मैनेजमेंट ने 26 फरवरी के प्रस्तावित आंदोलन को वापस लेने की मांग की

देहरादून।

उत्तराखंड पेयजल पेंशनर्स अधिकारी कर्मचारी एसोसिएशन के दबाव में पेंशनर्स को राशिकरण की सुविधा देने की तैयारी हो गई है। जल निगम मैनेजेंट ने लिखित में आश्वासन दिया है कि राशिकरण की सुविधा देने का प्रस्ताव परिचालन से मंजूर कराया जा रहा है। ऐसे में 26 फरवरी के प्रस्तावित आंदोलन को स्थगित किया जाए।
महाप्रबंधक प्रशासन रकमपाल सिंह की ओर से एसोसिएशन को बुधवार को प्रस्ताव भेज कर राशिकरण का लाभ दिए जाने की तैयारी का प्रस्ताव दिया गया। बताया गया कि मैनेजमेंट परिचालन से राशिकरण के प्रस्ताव को मंजूर कर रहा है। ऐसे में आंदोलन न किया जाए। दूसरी ओर एसोसिएशन ने संशोधित ग्रेच्युटी, राशिकरण की सुविधा समेत तमाम मांगों के निस्तारण को लेकर मोर्चा खोला हुआ है। कर्मचारी एक जनवरी 2017 से स्थगित राशिकरण, वर्ष 2016 के पेंशनरों को अभी तक ग्रेच्युटी का लाभ न मिलने के खिलाफ आंदोलन की तैयारी में हैं। कहा कि यदि आर्थिक स्थिति सही नहीं थी, तो 2016 के बाद वाले पेंशनरों को कैसे ग्रेच्युटी का भुगतान किया गया। अध्यक्ष पीएस रावत, महामंत्री प्रवीन सिंह रावत ने कहा कि जल्द मांग पूरी की जाए। संरक्षक योगेंद्र सिंह, अध्यक्ष संघर्ष समिति एसपीएस देवरा ने कहा कि सभी लंबित मांगों को पूरा किया जाए।

Exit mobile version